विश्व कप का प्रदर्शन युवा इंग्लैंड के लिये महज शुरूआत: हैरी केन
इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरी केन ने कहा कि विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचकर उनकी टीम ने खोयी प्रतिष्ठा हासिल की है और यहां के अनुभव का उपयोग आगे निरंतर सफलता पाने के लिये किया जा सकता है।
मास्को। इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरी केन ने कहा कि विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचकर उनकी टीम ने खोयी प्रतिष्ठा हासिल की है और यहां के अनुभव का उपयोग आगे निरंतर सफलता पाने के लिये किया जा सकता है। विश्व कप सेमीफाइनल में 28 साल बाद खेल रहा इंग्लैंड कल रात क्रोएशिया के हाथों 2-1 से हारने के कारण खिताब की दौड़ से बाहर हो गया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले केन ने पहले हाफ में इंग्लैंड की शुरूआती बढ़त को मजबूत करने का महत्वपूर्ण मौका गंवाया लेकिन उनका मानना है कि रूस में तीसरी सबसे युवा टीम का भविष्य उज्ज्वल है।
केन ने कहा, ‘हार से हम आहत हैं लेकिन मैं जानता हूं कि जब हम पीछे मुड़कर देखेंगे तो हमें कई सकारात्मक चीजें नजर आएंगी। हमने यहां काफी अनुभव हासिल किया है। हमारा लक्ष्य यही है कि दो साल बाद यूरो में भी इसी तरह का प्रदर्शन करना और बड़े टूर्नामेंट जीतना।’ उन्होंने कहा, ‘हमने दिखाया कि हम इन टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हम नहीं चाहते कि किसी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये अब हम 20 साल तक इंतजार करें।’
अन्य न्यूज़