FIFA 2018: शकीरी के गोल से स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को हराया

Switzerland beat Serbia by goals of Shaqiri
[email protected] । Jun 23 2018 2:27PM

शेरडन शकीरी के अंतिम मिनट में दागे गोल की बदौलत स्विट्जरलैंड ने विश्व कप फुटबाल ग्रुप ई मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सर्बिया को 2-1 से हराया।

कैलिनइनग्राद। शेरडन शकीरी के अंतिम मिनट में दागे गोल की बदौलत स्विट्जरलैंड ने विश्व कप फुटबाल ग्रुप ई मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सर्बिया को 2-1 से हराया। इस जीत से स्विट्जरलैंड ने कड़े ग्रुप ई में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस ग्रुप में पांच बार का चैंपियन ब्राजील भी शामिल है। सर्बिया ने पूरे मैच के दौरान स्विट्जरलैंड को कड़ी चुनौती दी लेकिन विरोधी टीम शकीरी और ग्रेनिद जाका के गोल की बदौलत जीत दर्ज करने में सफल रही। सर्बिया के प्रशंसकों ने पूरे मैच के दौरान शकीरी, जाका और वेलोन बेलरामी की हूटिंग की।

शकीरी, जाका और बेलरामी तीनों का संबंध कोसोवो से है जो सर्बिया का पूर्व प्रांत था और इसके कारण मैच से पूर्व तनाव भी था। शकीरी और जाका ने भी इस दौरान अपने गोल का जश्न अपने हाथ से ‘इगल’ का बनाकर मनाया जिसे चुनौती के प्रतीक के रूप में देखा गया। सर्बिया को साउथम्पटन के विंगर दुसान तादिक ने शानदार शुरूआत दिलाई जिन्होंने पूरे मैच के दौरान स्विट्जरलैंड को काफी परेशान किया।

सर्बिया को चौथे मिनट में बढ़त बनाने का मौका मिला लेकिन एलेक्सांद्र मित्रोविच के प्रयास को स्विट्जरलैंड के गोलकीपर यान सोमर ने नाकाम कर दिया। इसके कुछ ही सेकेंड बाद तादिक लेफ्ट बैक रिकार्डो रोड्रिगेज को पछाड़ते हुए आगे बढ़े और अपने बायें पैर से मित्रोविच को शानदार क्रास दिया जिन्होंने हेडर से इसे गोल के अंदर पहुंचा दिया। स्विट्जरलैंड ने भी इस दौरान कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन टीम गोल करने में नाकाम रही।

सर्बिया को बढ़त दोगुना करने का मौका मिला लेकिन लाजियो के मिलिनकोविच साविच का शाट गोल से कुछ दूरी से बाहर निकल गया। इसके कुछ ही मिनटों बाद बाइसिकल किक पर मित्रोविच का शाट भी गोल के करीब से बाहर निकल गया। ग्रुप ई के पहले मैच में कोस्टा रिका को 1-0 से हराने वाले सर्बिया के नेमांजा मातिक के पास इसके बाद टीम की बढ़त को दोगुना करने का मौका था लेकिन वह तादिक के शानदार पास पर गोल करने में नाकाम रहे।

मध्यांतर तक सर्बिया की टीम 1-0 से आगे थी। ब्रेक के बाद स्विट्जरलैंड ने जोरदार वापसी की। टीम ने जाका के 52वें मिनट में दागे गोल की बदौलत स्कोर 1-1 किया। शकीरी को स्विट्जरलैंड को बढ़त दिलाने का मौका मिला लेकिन उनका दमदार शाट क्रासबार से टकरा गया। स्टोक सिटी के विंगर शकीरी ने इसके बाद सर्बिया के चक्रव्यूह को नाकाम करते हुए 90 मिनट में गोल दागकर स्विट्जरलैंड को 2-1 से जीत दिलाई। सर्बिया की टीम अपने अंतिम मैच में ब्राजील से भिड़ेगी जबकि कोस्टा रिकार्ड के खिलाफ ड्रा भी स्विट्जरलैंड को नाकआउट में जगह दिला देगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़