फीफा 2018: साख की लड़ाई लड़ते हुए मेस्सी की अर्जेंटीना टीम

lionel messi fifa world cup 2018
[email protected] । Jun 23 2018 6:47PM

स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेस्सी और अर्जेंटीना ने विश्व कप के अंतिम 16 में क्वालीफाई करने की उम्मीद के अंतर्गत यहां ट्रेनिंग शुरू की। अर्जेंटीनी टीम क्रोएशिया से 0-3 से हारने के बाद बाहर होने की कगार पर थी

ब्रोनिट्सी। स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेस्सी और अर्जेंटीना ने विश्व कप के अंतिम 16 में क्वालीफाई करने की उम्मीद के अंतर्गत यहां ट्रेनिंग शुरू की। अर्जेंटीनी टीम क्रोएशिया से 0-3 से हारने के बाद बाहर होने की कगार पर थी लेकिन नाईजीरिया ने आईसलैंड पर 2-0 से जीत दर्ज की जिससे दो बार की विश्व चैम्पियन टीम के लिये थोड़ी सी उम्मीद बची है। मंगलवार को ग्रुप डी के अंतिम मैच में नाईजीरिया पर जीत उन्हें दूसरे स्थान के साथ नाकआउट चरण में पहुंचा देगी। ग्रुप में क्रोएशिया अभी शीर्ष पर चल रहा है।

गैब्रियल मर्काडो, निकोलस ओटामेंडी और मिडफील्डर लुका बिगलिया ने टीम से अलग जिम में अलग से अभ्यास किया। वहीं डिफेंडर मर्काडो और ओटामेंडी को क्रोएशिया से मिली हार में टखने की चोट का सामना करना पड़ा था लेकिन उनके नाईजीरिया के खिलाफ खेलने की उम्मीद है। कोच जोर्ज सैम्पाओली की क्रोएशिया के खिलाफ रणनीति की काफी आलोचना की गयी थी जिससे अटकलें लगायी जा रही हैं कि इस 58 वर्षीय मैनेजर को टूर्नामेंट के दौरान ही बर्खास्त कर दिया जायेगा लेकिन अर्जेंटीना फुटबाल संघ ने इससे इनकार किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़