हॉलिवुड सिंगर The Weeknd ने इथियोपिया में राहत कार्य के लिए दान दिए 10 लाख डॉलर
गायक दी वीकेंड ने इथियोपिया में राहत कार्य के लिए 10 लाख डॉलर दान दिए।ग्रैमी से सम्मानित कलाकार ने बताया कि वह ‘यूएन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम’ के जरिए राहत कार्य का समर्थन करेंगे। गायक (31) का असली नाम एबेल मैककोन टेसेफे है।
लॉस एंजिलिस। गायक एवं गीतकार दी वीकेंड ने इथियोपिया में अदीस अबाबा तथा सरकार के बीच और देश के टाइग्रे क्षेत्र में चल रहे संघर्ष के मद्देनजर राहत प्रयासों के लिए 10 लाख डॉलर दान देने की घोषणा की है। युद्ध में नरसंहार और बलात्कार जैसे अत्याचारों की खबरें आ रही हैं। वहीं, टाइग्रे में खाद्य सामग्री एवं चिकित्सा देखभाल की कमी भी चिंता का विषय बनी हुई है। ग्रैमी से सम्मानित कलाकार ने बताया कि वह ‘यूएन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम’ के जरिए राहत कार्य का समर्थन करेंगे। गायक (31) का असली नाम एबेल मैककोन टेसेफे है।
इसे भी पढ़ें: सिनेमा राजनीतिक करियर में बाधा बनता है तो मैं उसे छोड़ दूंगा: कमल हासन
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘ इथियोपिया के अपने लोगों के लिए मेरा दिल बहुत दुखता है क्योंकि छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक निर्दोष आम नागरिकों की निर्मम हत्या की जा रही हैं और पूरे के पूरे गांव को विस्थापित किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के जरिए मैं 20 लाख लोगों को भोजन मुहैया कराने के लिए 10 लाख डॉलर दान करूंगा और उन सभी लोगों को प्रोत्साहित करूंगा, जो दान कर सकते हैं कृपया करें।’’ गायक का जन्म टोरंटो में हुआ था। वह हमेशा अपने गृह देश के लिए अपने प्यार को लेकर मुखर रहे हैं और मनोरंजन जगत में और अन्य सभी क्षेत्रों में भी नस्लीय भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।
अन्य न्यूज़