स्पाइडर मैन की रिलीज डेट बदली, अब चार जुलाई को बड़े पर्दे पर होगी रिलीज
‘स्पाइडर मैन: फार फ्रोम होम’को लेकर इस तरह के अभूतपूर्व उत्साह को देखते हमने इसे एक दिन पहले गुरुवार, चार जुलाई को रिलीज करने का निर्णय लिया।’’
मुम्बई। ‘स्पाइडर मैन: फार फ्रोम होम’ भारत में चार जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म पहले पांच जुलाई को रिलीज होने वाली थी। ‘सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया’ के प्रबंध निदेशक विवेक कृष्णाणी ने कहा, ‘‘स्पाइडर मैन भारत में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाला सुपरहीरो है।
इसे भी पढ़ें: भारत के बाद अब अगस्त में जापान भी होगा केसरी!
‘स्पाइडर मैन: फार फ्रोम होम’को लेकर इस तरह के अभूतपूर्व उत्साह को देखते हमने इसे एक दिन पहले गुरुवार, चार जुलाई को रिलीज करने का निर्णय लिया।’’
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड हस्तियों की पसंद बनता जा रहा है नवाबों का शहर लखनऊ
फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। भारत में फिल्म टिकट की ब्रिक्री 30 जून से ही शुरू हो जाएगी। फिल्म का निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है और टॉम हॉलैंड मुख्य भूमिका में हैं।
Tom. Jake. Flips. A banana. China, you were too good to us. 🇨🇳#SpiderManFarFromHome pic.twitter.com/3NtzzomDvS
— Spider-Man: Far From Home (@SpiderManMovie) June 21, 2019
अन्य न्यूज़