सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म मामले में रोमा को मिला ऑस्कर अवॉर्ड
मेक्सिको के निर्देशक अल्फोंसो कुरों की ‘रोमा’ को ऑस्कर में ‘विदेशी भाषा फिल्म’ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है।
लॉस एंजिलिस। मेक्सिको के निर्देशक अल्फोंसो कुरों की ‘रोमा’ को ऑस्कर में ‘विदेशी भाषा फिल्म’ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है। यह मेक्सिको की पहली फिल्म है जिसको इस श्रेणी में पुरस्कार मिला है। ‘रोमा’ के निर्देशक कुरों को 91वें अकादमी अवॉर्ड समारोह में सिनेमैटोग्राफी के लिए भी ऑस्कर मिला है। रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म की तारीफ सिनेमैटोग्राफी के लिए भी की जा रही थी। कुरों ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें अपनी ही निर्देशन में बनी फिल्म के लिए सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला है।
इसे भी पढ़ें: कॉस्ट्यूम डिजाइन श्रेणी में अकादमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बनी कार्टर
कुरों की इस ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ फिल्म से लोगों को काफी आशा थी। इस श्रेणी में ‘कोल्ड वॉर (पोलैंड), ‘शॉपलिफ्टर्स (जापान)’, ‘नेवर अवे (जर्मनी)’, ‘केपरनौम (लेबनान)’ भी नामित थी। रोमा की की कहानी 1970 के दशक के मेक्सिको की है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।
Roma wins for Best Cinematography. #Oscars pic.twitter.com/ly3ZlSWhiC
— The Academy (@TheAcademy) February 25, 2019
अन्य न्यूज़