‘बॉन्ड25’ की रिलीज डेट बदली अब अप्रैल 2020 में होगी रिलीज
‘वैराएटी’ की खबर के अनुसार फिल्म जो पहले 14 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली थी अब वह आठ अप्रैल 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। कैरी जोजी फुकुनाग फिल्म का निर्देशन करेंगे।
लॉस एंजिलिस। जेम्स बॉन्ड सीरीज की आने वाली फिल्म बांड 25 अब अपने निर्धारित समय से दो महीने बाद बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। ‘वैराएटी’ की खबर के अनुसार फिल्म जो पहले 14 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली थी अब वह आठ अप्रैल 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। कैरी जोजी फुकुनाग फिल्म का निर्देशन करेंगे।
इसे भी पढ़ें- जितेंद्र और जयाप्रदा की आइकॉनिक जोड़ी 24 साल बाद फिर साथ आयेगी नजर
फिल्म का निर्माण इस साल मार्च में शुरू होने की संभावना है। इससे पहले फिल्म का निर्देशन डैनी बॉयल करने वाले थे और यह आठ नवम्बर 2019 को रिलीज होने वाली थी।
इसे भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान से प्रेम पड़ा भारी, कपिल के शो से निकाला गया
Bond 25 moved back two months to April 2020 https://t.co/oxp2xKxYEh pic.twitter.com/t6p6yZGeaX
— Variety (@Variety) February 15, 2019
The release date for Bond 25 has changed. Producers Michael G. Wilson and Barbara Broccoli: “We are absolutely thrilled to be releasing Bond 25 on 8 April 2020." pic.twitter.com/YQMRoVoTei
— James Bond (@007) February 15, 2019
अन्य न्यूज़