पाकिस्तानी अभिनेता रिज अहमद ने कहा, हिंदूस्तानी एक्टर इरफान खान से प्रेरित हूं

Pakistani actor Riz Ahmed

ब्रितानी-पाकिस्तानी अभिनेता और रैपर रिज अहमद का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में फिलिप सीमौर हॉफमैन और इरफान खान से प्रेरणा लेते हैं।

लंदन। ब्रितानी-पाकिस्तानी अभिनेता और रैपर रिज अहमद का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में फिलिप सीमौर हॉफमैन और इरफान खान से प्रेरणा लेते हैं। अहमद ‘द नाइट ऑफ’ जैसे शो और ‘नाइटक्रॉलर’, ‘ द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’, ‘वेनम’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सोमवार को अपनी हाल में रिलीज फिल्म ‘मुगल मोगली’ के लिए ट्विटर पर सवाल-जवाब सत्र का आयोजन किया था। हॉफमैन हॉलीवुड के बेहद प्रशंसनीय कलाकारों में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: अपनी अगली फिल्म में शायरी करती नजर आएंगी ऋचा चड्ढा, सीख रही हैं उर्दू बोलना

उन्होंने ‘सेंट ऑफ ए वुमन’, ‘टैलेंटेड मिस्टर रिप्ले’,’ऑलमोस्ट फेमस’ समेत कई फिल्मों में काम किया था। उनकी मौत 2014 में अत्यधिक मादक पदार्थ सेवन से हुई थी। वहीं इरफान को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में लोकप्रियता हासिल है। उनकी मौत कैंसर की वजह से अप्रैल में हुई। उनकी फिल्में ‘ मकबूल’, ‘लंच बॉक्स’, ‘ द नेमसेक’ काफी मशहूर है।

इसे भी पढ़ें: नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करेंगी सय्येशा सैगल

अहमद से जब यह पूछा गया कि वर्षों से उन्हें पर्दे पर किन प्रस्तुतियों ने प्रेरित किया है तो उन्होंने कहा कि ‘डॉग डे आफ्टरनून’ में वह ऍल पचीनो के अभिनय से प्रेरित हुए जबकि हॉफमैन और इरफान खान उन्हें हर किरदार में अच्छे लगते हैं। इरफान खान के निधन पर अहमद ने उन्हें ‘मौजूदा समय के महानतम अभिनेताओं में से एक’ बताया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़