लेखक मार्क श्वाहन को दिखाया गया ‘द रॉयल्स’ से बाहर का रास्ता

Mark Schwahn suspended from “The Royals”
[email protected] । Nov 16 2017 12:47PM

यौन शोषण के आरोपों का सामना करन रहे लेखक मार्क श्वाहन को टेलीविजन सीरीज ‘द रॉयल्स’ से निकाला दिया गया है।

लॉस एंजिलिस। यौन शोषण के आरोपों का सामना करन रहे लेखक मार्क श्वाहन को टेलीविजन सीरीज ‘द रॉयल्स’ से निकाला दिया गया है। वर्ष 2003 के मशहूर शो ‘वन ट्री हिल’ के कलाकारों एवं सहायक दल के सदस्यों ने लेखिका ऑड्रे वाउचोप के समर्थन में एक साझा बयान जारी किया। ऑड्रे ने टि्वटर पर 51 वर्षीय निर्माता का नाम लिए बिना उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। ‘वैराएटी’ को दिए बयान में ‘द रॉयल्स’ के निर्माताओं ने कहा कि वे श्वाहन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रहे हैं।

कंपनी ने ‘वैराएटी’ को दिए बयान में कहा, ‘‘ ‘ई यूनिवर्सल केबल प्रोडक्शन’ और ‘लायंसगेट टेलीविजन’ यौन शोषण के आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं, उनकी पूर्ण एवं स्वतंत्रत जांच करें और उचित कदम उठाएं।’’ उसने कहा, ‘‘लायंसगेट ने ‘द रॉयल्स’ से मार्क श्वाहन को निलंबित कर दिया है और हमारी जांच जारी है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़