क्रिस जेनर ने ऑनलाइन बदमाशों को फटकार लगाई

Kris Jenner rebukes online crooks
[email protected] । Jun 29 2017 2:28PM

टीवी की रीयल्टी शो कलाकार क्रिस जेनर ने ऑनलाइन धमकी देने वाले ''घटिया, कटु और गंदे'' लोगों को फटकार लगायी है। हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक ''कीपिंग अप विद दि कर्दाशियंस'' की 61 वर्षीय कलाकार ने इंटरनेट को पागलों की जगह बताया है।

लॉस एंजिलिस। टीवी की रीयल्टी शो कलाकार क्रिस जेनर ने ऑनलाइन धमकी देने वाले 'घटिया, कटु और गंदे' लोगों को फटकार लगायी है। हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक 'कीपिंग अप विद दि कर्दाशियंस' की 61 वर्षीय कलाकार ने इंटरनेट को पागलों की जगह बताया है। वह इस बात से बहुत निराश हैं कि इंटरनेट की वजह से उनके परिवार को बहुत अधिक नफरत का सामना करना पड़ा। 

खबर के अनुसार जेनर ने कहा, 'इंटरनेट पर निश्चित तौर पर बहुत सारे बदमाश लोग हैं। इंटरनेट पागलों का स्थान है। ये लोग वास्तव में घटिया, नाखुश, नाराज, कटु और गंदे हैं । उनके पास कोई काम नहीं है, या फिर वे निकम्मे, हताश और दुखी हैं।' उन्होंने कहा, 'वे ऑनलाइन जाकर ऐसे लोगों पर बेहद गंदे बयान देते हैं, जिनसे वे पहले कभी मिले ही नहीं हैं।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़