Best Supporting Female Actor के लिए Da'Vine Joy Randolph ने जीता SAG Award
डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा,‘‘ वे सभी अभिनेता जो एक मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगी कि आपकी जिंदगी एक दिन में बदल सकती है। यह किंतु-परंतु का प्रश्न नहीं है, बस प्रयास करते रहिए।’’
लॉस एंजिलिस। डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ ने 30वें ‘स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (एसएजी) अवार्ड’ में सर्वश्रेष्ठ सहायक महिला अभिनेता का पुरस्कार जीता है। अलेक्जेंडर पायने के ‘द होल्डओवर्स’ में रैंडोल्फ (37) के अभिनय ने उन्हें नयी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है और इससे प्रतीत होता है कि वह ‘ऑस्कर पुरस्कार’ भी जीत सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Tom Cruise का बड़ा धमाका, The Revenant के निर्देशक की अगली फिल्म में Alejandro G. Inarritu के साथ करेंगे काम
रैंडोल्फ ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा,‘‘ वे सभी अभिनेता जो एक मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगी कि आपकी जिंदगी एक दिन में बदल सकती है। यह किंतु-परंतु का प्रश्न नहीं है, बस प्रयास करते रहिए।’’ ‘स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड’ का 30वां संस्करण शनिवार को आयोजित किया गया। नेटफ्लिक्स पर पहली बार इसका सीधा प्रसारण हुआ। यह कार्यक्रम यहां के ‘श्राइन ऑडिटोरियम एंड एक्पोहॉल’ में हुआ।
इसे भी पढ़ें: Dune की आफ्टर पार्टी के बाद हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए Zendaya और Tom Holland, ब्रेकअप की अफवाहों पर लगा ब्रेक
इससे पहले टीएनटी और टीबीएस पर दो दशकों से अधिक समय तक इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया था,लेकिन धीरे-धीरे इसके दर्शकों की संख्या घटने लगी।नेटफ्लिक्स ने 2023 की शुरुआत में एसएजी अवार्ड के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए थे। नये अधिकार इस बात का संकेत थे कि इस बार प्रसारण के नियम पहले से भिन्न होंगे जिनमें कोई विज्ञापन नहीं और खराब के इस्तेमाल की अनुमति शामिल है।
अन्य न्यूज़