''डोन्ट लुक बैक’ और ‘द वार रूम’ जैसी फिल्मों के चर्चित डॉक्यूमेंट्री निर्माता डी ए पेन्नेबेकर का निधन

da-pennebaker-documentary-filmmaker-behind-don-t-look-back-and-the-war-room-dies
[email protected] । Aug 4 2019 11:27AM

ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री निर्माता डी ए पेन्नेबेकर का निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। उनके बेटे फ्रेजर पेन्नेबेकर ने एक ईमेल में बताया कि उनके पिता का न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड स्थित उनके आवास पर प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया।

न्यूयॉर्क। ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री निर्माता डी ए पेन्नेबेकर का निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। उनके बेटे फ्रेजर पेन्नेबेकर ने एक ईमेल में बताया कि उनके पिता का न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड स्थित उनके आवास पर प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया।

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस जेसिका अल्बा का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने निकाली लोगों पर मन की भड़ास

उन्होंने यथार्थवादी शैली को लोकप्रिय बनाने में योगदान दिया जिसे ‘सिनेमा वेरिटे’ के नाम से जाना जाता है और उन्होंने ‘डोन्ट लुक बैक’ और ‘द वार रूम’ जैसी कई प्रभावशाली फिल्मों का निर्माण किया। 

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर भड़की सिंगर कार्डी बी... मामला गंभीर!

उनकी फिल्मों के विषयों में बॉब डिलन, जिमी हेंड्रिक्स, केनेडी और जेन फोंडा जैसी हस्तियां शामिल थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़