BTS से मिलने की दीवानगी, तीन लड़कियों ने बनाया ऐसा प्लान कि सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़कियां 28 दिसंबर की शाम को ओमेरगा से पुणे जाने वाली बस में सवार हुईं। रवाना होने से पहले, तीनों लड़कियों में से एक ने अपने माता-पिता को फोन किया और उन्हें बताया कि उसे और उसके दोस्तों का अपहरण कर लिया गया है।
महाराष्ट्र के ओमेरगा की तीन नाबालिग लड़कियों ने मशहूर के-पॉप ग्रुप बीटीएस से मिलने के लिए एक ऐसा कदम उठाया, जिसके बारे में सुनकर लोग हैरान है। दरअसल, तीनों लड़कियां बीटीएस से मिलने के लिए दक्षिण कोरिया जाना चाहती थी। अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए तीनों ने अपने खुद के अपहरण का नाटक किया। हालांकि, परिवार की समझदारी और पुलिस की तुरंत कार्रवाही की वजह से तीनों लड़कियां सुरक्षित अपने घर वापस लाई जा चुकी हैं।
पुलिस अधीक्षक संजय जाधव ने मामले पर विस्तार से बात की और बताया कि 13 और 11 साल की लड़कियां बीटीएस की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं और उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करती थीं। उन्होंने आगे बताया कि बीटीएस से मिलने के लिए लड़कियों ने दक्षिण कोरिया जाने की योजना बनाई। जाधव ने बताया, 'लड़कियों का इरादा पहले पुणे जाकर पैसे कमाने और फिर बीटीएस से मिलने के लिए दक्षिण कोरिया की यात्रा का खर्च उठाना था।'
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़कियां 28 दिसंबर की शाम को ओमेरगा से पुणे जाने वाली बस में सवार हुईं। रवाना होने से पहले, तीनों लड़कियों में से एक ने अपने माता-पिता को फोन किया और उन्हें बताया कि उसे और उसके दोस्तों का अपहरण कर लिया गया है। जाधव ने कहा, 'उनके माता-पिता को उनके घर लौटने में देरी की चिंता से बचाने के लिए यह कॉल किया गया था।'
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माता-पिता ने तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने मोबाइल फोन ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया और 30 मिनट के भीतर लड़कियों का पता लगा लिया। जिस बस में वे यात्रा कर रही थीं, उसे सोलापुर के मोहोल के पास रोक लिया गया, जो ओमेरगा से लगभग 115 किलोमीटर दूर है।
जाधव ने बताया, 'लड़कियों को बस से सुरक्षित उतार लिया गया और वापस ओमेरगा लाया गया। अगले दिन पूछताछ करने पर लड़कियों ने अपनी योजना कबूल की।' पुलिस ने कथित तौर पर लड़कियों को उनके कार्यों के जोखिमों और अत्यधिक सोशल मीडिया एक्सपोजर के प्रभावों के बारे में परामर्श दिया। लड़कियों के माता-पिता को भी परामर्श दिया गया है।
अन्य न्यूज़