नशे में धुत होकर BTS के Suga ने चलाया इलेक्ट्रिक किकबोर्ड, फैंस हुए नाराज, पुलिस ने रद्द किया लाइसेंस

Suga
Instagram
एकता । Aug 7 2024 6:38PM

बुधवार की सुबह वीवर्स पर बात करते हुए सुगा ने बताया कि उन्होंने बीती रात नशे की हालत में अपना इलेक्ट्रिक किकबोर्ड चलाया। इस दौरान उन्होंने कई यातायात नियमों का उल्लंघन किया और घर के पास अपने इलेक्ट्रिक किकबोर्ड को खड़ा करने के दौरान जमीन पर गिर गए।

दुनियाभर में मशहूर साउथ कोरिया के बैंड बीटीएस (BTS) के रैपर सुगा नशे की हालत में जमीन पर गिरे हुए मिले। इस घटना की जानकारी जैसे ही रैपर के फैंस को मिली वह नाराज हो गए। अपने नाराज फैंस को मनाने के लिए सुगा ने एक नोट लिखते हुए उनसे माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, 'मैं उन सभी से माफ़ी मांगता हूं, जिन्हें मेरी लापरवाही और गलत हरकतों से ठेस पहुंची है।'

इसे भी पढ़ें: Only Murders in the Building के लिए सेलेना गोमेज को मिला उनका पहला Emmy Acting Nomination

बुधवार की सुबह वीवर्स पर बात करते हुए सुगा ने बताया कि उन्होंने बीती रात नशे की हालत में अपना इलेक्ट्रिक किकबोर्ड चलाया। इस दौरान उन्होंने कई यातायात नियमों का उल्लंघन किया और घर के पास अपने इलेक्ट्रिक किकबोर्ड को खड़ा करने के दौरान जमीन पर गिर गए। बता दें, सियोल के योंगसन पुलिस स्टेशन ने सुगा के नशे में होने की बात का खुलासा करते हुए बताया कि एक पुलिस अधिकारी ने उनका ब्रीथलाइज़र टेस्ट किया, जिसके बाद उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया और उन पर जुर्माना लगाया गया।

इसे भी पढ़ें: शादी की अंगूठी के बिना स्पॉट हुईं Jennifer Lopez, बेन से तलाक लेने की अफवाहें हुई तेज

सुगा के नोट में लिखा, 'नमस्ते। यह सुगा है। बहुत भारी और क्षमाप्रार्थी मन से मुझे आपके पास इतनी निराशा के साथ आना पड़ रहा है। कल रात डिनर में शराब पीने के बाद, मैं इलेक्ट्रिक किकबोर्ड पर घर चला गया। मैंने सड़क यातायात नियमों का उल्लंघन किया, बिना यह समझे कि नशे में होने पर मुझे इलेक्ट्रिक किकबोर्ड का उपयोग करने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि मुझे लगा कि यह थोड़ी दूरी पर है।' उन्होंने नोट के आखिर में लिखा, 'मैं उन सभी से माफ़ी मांगता हूं जिन्हें मेरी लापरवाही और गलत हरकतों से ठेस पहुंची है, और मैं भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अपने कामों में अधिक सावधानी बरतूंगा।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़