प्रिंसेस ऑफ वेल्स डायना INTERVIEW कांड के बाद संपादकीय नीतियों की समीक्षा करेगा BBC
बीबीसी ने 1995 के प्रिंसेस ऑफ वेल्स डायना के साक्षात्कार की स्वतंत्र जांच पूरी होने के बाद अपनी संपादकीय नीतियों की समीक्षा करने की घोषणा सोमवार को की।
लंदन। बीबीसी ने 1995 के प्रिंसेस ऑफ वेल्स डायना के साक्षात्कार की स्वतंत्र जांच पूरी होने के बाद अपनी संपादकीय नीतियों की समीक्षा करने की घोषणा सोमवार को की। पिछले सप्ताह पूरी हुई जांच में यह निष्कर्ष निकाला गया था कि मीडिया हाउस ने ‘‘ईमानदारी और पारदर्शिता के उच्चस्तर का पालन नहीं किया।’’ लॉर्ड जॉन डायसन ने अपनी जांच में यह निष्कर्ष दिया है कि हाल ही में बीबीसी छोड़ने वाले पत्रकार मार्टिन बशीर ने 25 साल पहले एक्सक्लूसिव पाने के लिए ‘‘कपटपूर्ण व्यवहार’’ का सहारा लिया और एक साल बाद बीबीसी द्वारा की गई आंतरिक जांच ने इसकी लीपापोती कर दी।
इसे भी पढ़ें: हमने वोट देने और नहीं देने वालों में कभी कोई भेदभाव नहीं किया : योगी आदित्यनाथ
आधिकारिक बयान में बीबीसी बोर्ड ने असफलता स्वीकार करते हुए कहा कि ‘‘दर्शकों को बेहतर की आशा करने का अधिकार है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘बोर्ड होने के नाते हमारा मानना है कि आज बीबीसी बेहतर संगठन है, जो पहले से अलग है, जिसका प्रशासन मजबूत है और उसकी प्रक्रिया भी बेहतर हुई है।’’ उसमें कहा गया है, ‘‘लेकिन, लॉर्ड डायसन की रिपोर्ट ऐतिहासिक गलतियों की ओर इंगित कर रही है और उनपर आत्ममंथन की आवश्यकता है। हमें बस यह नहीं मान लेना चाहिए की अतीत की गलतियां फिर से दुहराई नहीं जायेंगी, हमें इसे सुनिश्चित करना होगा कि गलतियों का दुहराव ना हो।’’
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के उन जिलों में पाबंदियों में ढील दी जा सकती है, जहां कम मामले सामने आ रहे हैं: मंत्री
बयान में कहा गया है, ‘‘जैसे कि, हमें लगता है कि यह उचित होगा अगर बीबीसी की संपादकीय नीति और प्रशासन और उसके प्रभाव का विस्तृत तरीके से समीक्षा हो।’’ यह समीक्षा गैर-एक्जेक्यूटिव बोर्ड डायरेक्टर करेंगे और इस समूह की अध्यक्षता बीबीसी के वरिष्ठ स्वतंत्र डायरेक्टर सर निक सेरोटा करेंगे।
अन्य न्यूज़