पुरुष रोजाना इस तरह करें शहद और किशमिश का इस्तेमाल, स्टैमिना बढ़ाने में मिलेगी मदद
शहद के साथ किशमिश का सेवन करने से इसका फायदा दोगुना हो जाता है। ये दोनों ही सेक्सुअल ड्राइव बूस्टिंग फ़ूड माने जाते हैं। इसके सेवन से टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बढ़ता है। इससे पुरुषों की यौन क्षमता बढ़ती है और सेक्सुअल समस्याएं दूर होती हैं।
किशमिश का इस्तेमाल आमतौर पर खीर या हलवा बनाते समय किया जाता है। किशमिश खाने में तो स्वादिष्ट लगता ही है लेकिन इसके साथ ही यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। किशमिश में विटामिन ए, विटामिन सी, बीटा कैरोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शहद के साथ किशमिश का सेवन करने से इसका फायदा दोगुना हो जाता है। इसके सेवन से टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बढ़ता है। इससे पुरुषों की यौन क्षमता बढ़ती है और सेक्सुअल समस्याएं दूर होती हैं। किशमिश में आयरन और कॉपर पाया जाता है। वहीं, शहद में एमिनो एसिड, नायसिन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी-6, राइबोफ्लेविन और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये दोनों ही सेक्सुअल ड्राइव बूस्टिंग फ़ूड माने जाते हैं। ऐसे में इन दोनों का सेवन करने से शरीर की कमजोरी दूर होती है। आज के इस लेख में हम आपको किशमिश और शहद का एक कारगर घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। इसका सेवन करने से पुरुषों में सेक्सुअल समस्याएं दूर होंगी और कई अन्य बीमारियों में लाभ होगा -
इसे भी पढ़ें: चावल पकाते समय मिलाएं बस यह एक चीज़, वजन कम करने में मिलेगी मदद
शहद और किशमिश का नुस्खा बनाने की विधि
सबसे पहले कांच के बर्तन में करीब 300 ग्राम किशमिश लें।
इसके बाद इसमें शहद डालें। ध्यान रखें कि बर्तन में इतना शहद डालें कि किशमिश पूरी तरह अच्छे से डूब जाएं।
इसे कुछ देर तक ऐसे ही भिगोकर रखें।
इसके बाद इस पेस्ट को किसी कांच के बर्तन में भरकर कम से कम 48 घंटे तक ऐसे ही रख दें।
आप किशमिश शहद का पेस्ट तैयार है।
शहद और किशमिश खाने का तरीका
रोजाना सुबह खाली पेट इस पेस्ट में से 5 किशमिश निकालकर खाएं।
इसे खाने से पहले और खाने के कम से कम 30 मिनट बाद तक कुछ न खाएं।
इसके सेवन से आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होने लगेगा।
शहद और किशमिश खाने के फायदे
स्पर्म काउंट बढ़ाए
शहद और किशमिश के सेवन से पुरुषों में यौन दुर्बलता दूर होती है। किशमिश में आयरन और कॉपर मौजूद होते हैं। वहीं, शहद में एमीनो एसिड पाए जाते हैं जो यौन दुर्बलता को दूर करने में मदद करते हैं। इसका नियमित सेवन करने से स्पर्म काउंट बढ़ाने में मदद मिलती है और स्पर्म क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: लोअर बैक पैन से रहते हैं परेशान, तो भूल से भी ना करें यह एक्सरसाइज
नेचुरल एनर्जी बूस्टर
शहद और किशमिश के सेवन से एनर्जी बूस्ट करने में मदद मिलती है। शहद में कार्बोहाइड्रेट्स, फ्रक्टोज, ग्लूकोज, आयरन, पोटैशियम और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। शहद में मौजूद ग्लूकोज शरीर में तुरंत एब्सोर्ब हो जाता है, जिससे बॉडी को तुरंत एनर्जी मिलती है।
इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार
शहद और किशमिश का नियमित सेवन करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण बॉडी के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं जिससे शरीर को कई तरह के संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है।
ब्लड प्रेशर नियंत्रित करे
शहद और किशमिश का सेवन हमारे दिल के स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। इसमें प्रचुर मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है जो हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है। रोजाना शहद और किशमिश का सेवन करने से कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।
- प्रिया मिश्रा
अन्य न्यूज़