शरीर पर जादू की तरह काम करता है अदरक का पानी, जानिए आप भी

know-the-health-benefits-of-ginger-water-in-hindi
मिताली जैन । Feb 29 2020 5:20PM

अगर नियमित रूप से अदरक के पानी का सेवन किया जाए तो इससे पाचन तंत्र मजबूत होता है। साथ ही आपको अपच, मतली व हार्टबर्न जैसी समस्याओं से बचाव में मदद मिलती है। अगर आप चाहें तो अदरक के पानी में पुदीने का रस, नींबू का रस व शहद मिलाकर पी सकती हैं।

अदरक का इस्तेमाल लोग कई तरह से अपने आहार में करते हैं। कभी इसे चाय के रूप में तो कभी मसाले के रूप में सब्जी में इसका प्रयोग किया जाता है। वैसे अदरक सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि यह कई छोटी−बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, अदरक का उपयोग आयुर्वेद और होम्योपैथिक और पारंपरिक चिकित्सा में लंबे समय से किया जाता रहा है। इसमें पोटेशियम, मैंगनीज, तांबा और मैग्नीशियम सहित कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। आप भी इसका लाभ उठाने के लिए अदरक के पानी को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं अदरक के पानी से मिलने वाले फायदों के बारे में−

इसे भी पढ़ें: नारियल और जैतून का तेल, कौन−सा है किसके लिए फायदेमंद

पाचन के लिए लाभदायक

अगर नियमित रूप से अदरक के पानी का सेवन किया जाए तो इससे पाचन तंत्र मजबूत होता है। साथ ही आपको अपच, मतली व हार्टबर्न जैसी समस्याओं से बचाव में मदद मिलती है। अगर आप चाहें तो अदरक के पानी में पुदीने का रस, नींबू का रस व शहद मिलाकर पी सकती हैं। इससे गर्भावस्था में होने वाल मार्निंग सिकनेस की समस्या से छुटकारा मिलता है।

मधुमेह को रखें दूर

अदरक के पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से किडनी डैमेज का रिस्क काफी हद तक कम हो जाता है। साथ ही यह मधुमेह के प्रभाव को भी कम करने में मदद करता है। दरअसल, अदरक जिंक का एक समृद्ध स्त्रोत है, जो इंसुलिन के स्राव में अहम् भूमिका निभाता है।

इसे भी पढ़ें: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं यह टिप्स

घटाए वजन

आपको शायद पता ना हो, लेकिन अदरक का पानी वजन कम करने में भी सहायक है। दरअसल, हाई ब्लड शुगर लेवल भूख को बढ़ाता है और ओवरईटिंग का कारण बनता है। अदरक का पानी ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है और खाने की इच्छा को नियंत्रित करता है। साथ ही यह शरीर की वसा को अवशोषित करने की क्षमता में सुधार करता है जो वजन घटाने में मदद करता है।


हेल्दी हेयर व स्किन

अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन के कारण, अदरक का पानी पीने से आपकी त्वचा में एक प्राकृतिक चमक आ जाती है। इसके अलावा, विटामिन ए और सी की उपस्थिति आपके बालों का टेक्सचर बेहतर होता है। की बनावट में सुधार करती है। यह आपके रक्त को साफ करता है और इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा रोगों के उपचार और रोकथाम में मदद करते हैं।

मिताली जैन 

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़