गैस की समस्या को दूर करता है पवनमुक्तासन, जानिए इसे करने का तरीका

pawanmuktasana
मिताली जैन । Apr 21 2020 3:31PM

पवनमुक्तासन का अभ्यास करने के लिए सर्वप्रथम पीठ के बल शवासन की मुद्रा में लेट जाएं। अब धीरे धीरे घुटने को मोड़कर तलवे को ज़मीन पर टिकाएं। तत्पश्चात् दोनों हाथों से घुटने को ऊपर से पकड़ें और सांस लेते हुए पैर के घुटनों को सीने से लगाएं और 10−20 सेकेंड तक सांस रोक कर रखें।

कई बार व्यक्ति को पेट फूलना या गैस की समस्या उत्पन्न होती है। गलत खानपान व अत्यधिक तनाव के चलते कई बार गैस्टि्रक समस्याएं व्यक्ति को परेशान करती हैं। दरअसल, जब आंत के बैक्टीरिया भोजन को तोड़कर उसे ठीक तरह से पचाने में असमर्थ होते हैं, तभी यह गैस्टि्रक समस्याएं होती हैं। आमतौर पर, लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए दवाई का सेवन करते हैं, लेकिन इसके लिए योग का सहारा भी लिया जा सकता है। वैसे तो भोजन के बाद वज्रासन का अभ्यास पाचन में मददगार साबित होता है, लेकिन इसके अलावा गैस्टि्रक समस्याओं के इलाज के पवमुक्तासन का अभ्यास करना सर्वोत्तम माना जाता है। तो चलिए जानते हैं पवनमुक्तासन करने का तरीका और उससे होने वाले लाभ के बारे में−

इसे भी पढ़ें: पीनट बटर खाने से आपके स्वास्थ्य को मिलते हैं यह गजब के लाभ

करने का तरीका

पवनमुक्तासन का अभ्यास करने के लिए सर्वप्रथम पीठ के बल शवासन की मुद्रा में लेट जाएं। अब धीरे धीरे घुटने को मोड़कर तलवे को ज़मीन पर टिकाएं। तत्पश्चात् दोनों हाथों से घुटने को ऊपर से पकड़ें और सांस लेते हुए पैर के घुटनों को सीने से लगाएं और 10−20 सेकेंड तक सांस रोक कर रखें। इसके बाद आप घुटने को दोनों हाथों से मुक्त करें फिर सांस छोड़ते हुए पैरों को सीधा करके सामान्य स्थित मिें लौट आएं. इस क्रिया को 4−5 बार दोहराएं। एक−एक करके दोनो पैरो से करें।

सावधानी

हालांकि यह आसन पेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन फिर भी इसका अभ्यास करते समय आपको कुछ सावधानी बरतनी चाहिए। मसलन, अगर आपको कमर दर्द या फिर घुटने में तकलीफ हो तो आपको इस आसन का अभ्यास नहीं करना चाहिए। इसके अलावा हर्निया के मरीज व महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान इस आसन का अभ्यास करने से बचना चाहिए। इतना ही नहीं, अगर आपको किसी तरह की शंका हो या फिर आप बिगनर हैं तो आपको किसी योग विशेषज्ञ की देख−रेख में ही आसन का अभ्यास करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: किसी चमत्कारी औषधि से कम नहीं है यह गुणकारी चूर्ण, डायबिटीज से भी करता है बचाव!

लाभ

वैसे तो पवनमुक्तासन उदर संबंधी रोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी माना गया है। लेकिन इसके अलावा भी पवनुक्तासन का अभ्यास करने से आपको कई लाभ मिलते हैं। जैसे−

पेट की बढ़ी हुई चर्बी को कम करने के लिए भी यह बहुत ही लाभप्रद है। 

वहीं कमर दर्द, साइटिका, हृदय रोग, गठिया में भी यह आसन लाभकारी होता है। 

स्त्रियों के लिए गर्भाशय सम्बन्धी रोग में पावन मुक्त आसन काफी फायदेमंद होता है। 

इस आसन से मेरूदंड और कमर के नीचे के हिस्से में मौजूद तनाव दूर होता है।

मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़