ग्रीन टी पीने के फायदे ही नहीं बल्कि होते हैं ये नुकसान भी, हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

green tea side effects

ज्यादातर लोगों को लगता है कि ग्रीन टी लिए से वजन जल्दी कम किया जा सकता है। इसलिए कुछ लोग दिन में चार-पांच बार ग्रीन टी पीने लागते हैं। लेकिन ग्रीन टी के ज्यादा सेवन से सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।आज हम आपको बताएंगे कि ज्यादा ग्रीन टी पीने से कौन सी समस्याएं हो सकती हैं

आज के समय में मोटापा एक आम समस्या है। वजन कम करने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं। कुछ लोग घंटों जिम में बिताते हैं तो कई लोग डायटिंग करते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि ग्रीन टी लिए से वजन जल्दी कम किया जा सकता है। इसलिए कुछ लोग दिन में चार-पांच बार ग्रीन टी पीने लागते हैं। लेकिन ग्रीन टी के ज्यादा सेवन से सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ज्यादा ग्रीन टी पीने से कौन सी समस्याएं हो सकती हैं -

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीजों को चिकन खाना चाहिए या मटन? जानिए क्या है हेल्दी ऑप्शन

अनिद्रा

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्यादा ग्रीन टी पीने से अनिद्रा की शिकायत हो सकती है। ग्रीन टी में कैफीन की कुछ मात्रा मौजूद होती है जिससे नींद नहीं आने की समस्या हो सकती है। इसलिए सीमित मात्रा में ही ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए।

हाई ब्लड प्रेशर

ग्रीन टी का ज्यादा सेवन करने से ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है। ग्रीन टी में मौजूद कैफीन से हमारे नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर का जोखिम बढ़ता है।

आयरन की कमी

ग्रीन टी का अधिक सेवन करने से शरीर में आयरन की कमी हो सकती है। ज्यादा ग्रीन टी पीने से से भूख लगना कम हो जाती है जिससे धीरे धीरे कमजोरी आनी शुरू हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ पथरी ही नहीं, इन कारणों से भी हो सकता है गॉल ब्लैडर में पेन, जानें लक्षण और इलाज

एसिडिटी और कब्ज

खाली पेट ग्रीन टी का सेवन करने से एसिडिटी और कब्ज की समस्या हो सकती है। हमेशा कुछ खाने के बाद ही ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रीन टी का ज्यादा सेवन करने से घबराहट, चक्कर और डायबिटीज जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

- प्रिया मिश्रा

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़