Baby Care Tips: नवजात बच्चों की इन हरकतों को देखकर न हों परेशान, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Baby Care Tips
Creative Commons licenses/Flickr

बच्चे को बार-बार हिचकी आना, पेशाब ज्यादा करना और बार-बार बच्चे का मल त्याग करने आदि जैसी चीजों को लेकर पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं। उनको लगता है कि बच्चे की तबियत खराब है।

पेरेंटिंग किसी भी महिला व पुरुष के लिए जितना सुखद होता है, उतना ही यह मुश्किल भी होता है। खासकर जो लोग पहली बार माता-पिता बने हैं, तो उनको पेरेंटिंग में अधिक दिक्कत होती है। क्योंकि बच्चे के शरीर में होने वाले छोटे से छोटे बदलाव और छोटी-छोटी समस्याएं व हरकतों को लेकर पेरेंट्स अक्सर परेशान हो जाते हैं। बच्चे को बार-बार हिचकी आना, पेशाब ज्यादा करना और बार-बार बच्चे का मल त्याग करने आदि जैसी चीजों को लेकर पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं। उनको लगता है कि बच्चे की तबियत खराब है। जिसकी वजह से वह बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर चले जाते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बच्चों में नजर आने वाले कुछ ऐसी हरकतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बच्चों में आम होती है।

नवजात बच्चों को होने वाली अजीबोगरीब चीजें

कई दिनों तक मल त्याग न करना

स्तनपान करने वाले बच्चे एक सप्ताह या उससे ज्यादा समय तक मल त्याग नहीं कर सकते हैं। क्योंकि बच्चे का शरीर पोषक तत्वों को सही से अवशोषित करता है। जिससे मल त्याग कम कर सकता है। इसलिए जब तक बच्चा अच्छे से दूध पी रहा है और उसको कोई असुविधा के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। तब तक यह सामान्य है।

इसे भी पढ़ें: Health Tips: इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए अंजीर का सेवन, सेहत को हो सकता है नुकसान

दूध पिलाने के बाद मल त्याग करना 

नवजात बच्चे का पाचन तंत्र कमजोर होता है, जिसके कारण बच्चा बार-बार पोटी करता है। तो कभी-कभी हर बार दूध पिलाने के बाद मल त्याग करता है। यह स्तनपान करने वाले बच्चो संग होना आम है।

चकत्ते की समस्या होना

नवजात बच्चे को मुंहासे, एरिथेमा टॉक्सिकम और मिलिया होना आम है। यह बच्चे को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। आमतौर पर कुछ हफ्ते में ही बिना किसी इलाज के यह ठीक हो जाता है।

हिचकी आना

इसके साथ ही नवजात बच्चे को बार-बार हिचकी आना सामान्य बात है। अक्सर कमजोर डायाफ्राम या दूध पिलाने के समय यह समस्या होती है। आमतौर पर बच्चे को आने वाली हिचकियां उसको किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।

सिर का आकार असामान्य होना

कई नवजात बच्चों का जन्म के बाद सिर थोड़ा टेढ़ा-मेढ़ा होता है। खासकर अगर प्रसव योनि से हुआ हो। आमतौर पर बच्चे का थोड़ा टेढ़ा-मेढ़ा सिर कुछ हफ्तों में अपने आप ठीक हो जाता है। क्योंकि बच्चे के सिर की हड्डियां स्थिर हो जाती हैं।

छींकना

बता दें कि छींकने से बच्चे को अपने छोटे नाक के रास्ते को साफ करने में सहायता मिलती है, खासतौर पर पहले कुछ सप्ताह में। नवजात बच्चे में यह सर्दी-जुकाम के संकेत नहीं होते हैं।

आंखों से पानी आना

जब नवजात बच्चों में आंसू नलिकाओं में रुकावट आती है, तो उससे उनकी आंखों से पानी आ सकता है। हालांकि यह आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाता है। लेकिन अगर डिस्चार्ज दिखाई देता है, जो आपको इसे हल्के हाथों से साफ करने की जरूरत हो सकती है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़