Chaitra Navratri 2020: इस नवरात्रि पर अपनों को दें ये शुभकामनाओं भरे सन्देश
25 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्रों के लिए हम सभी बहुत उत्सुक हैं और चूँकि आजकल जमाना डिजिटल हो चुका है इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं माँ दुर्गा के पवित्र त्यौहार की शुभकामनाएं जिन्हें आप अपनों के साथ साझा करके और भी हर्षोल्लास के साथ नवरात्रि मना सकते हैं।
नवरात्रि का समय आते ही पूरा वातावरण पवित्र हो जाता है, वैसे तो हम सभी हर समय माता का स्मरण करते हैं परन्तु नवरात्रि के समय मानो अपने आप ही इंसान में एक अलग तरह का भक्ति भाव जाग्रत हो जाता है। 25 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्रों के लिए हम सभी बहुत उत्सुक हैं और पहले से ही व्रत और पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। चूँकि आजकल जमाना डिजिटल हो चुका है इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं माँ दुर्गा के पवित्र त्यौहार की शुभकामनाएं जिन्हें आप अपनों के साथ साझा करके और भी हर्षोल्लास के साथ नवरात्रि मना सकते हैं-
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
जय माता दी। शुभ नवरात्रि 2020
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
जय माता दी। शुभ नवरात्रि 2020
देवी मां के कदम आपके घर आएं, आप खुशी से नहाएं और परेशानियां आपसे आंखें चुराए।
जय माता दी।।
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्याति प्रदान करें। जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आयें आपके द्वार।
जय माता दी। हैप्पी नवरात्रि 2020
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है, जिंदगी मिलती है, रोतों को हंसी मिलती है।
Happy Navratri 2020
मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाए जाते हैं, जो भी दर पर आते है, शरण में लिए जाते हैं।
जय माता दी। शुभ नवरात्रि 2020
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नयी बहार मिले, नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।
हैप्पी नवरात्रि 2020।
निकल न जाए हाथ से तेरे मौका ये अनमोल, जय माता दी बोल बंदे जय माता दी बोल।
जय माता दी। शुभ नवरात्रि 2020
तेरे बिन झूठा है ये संसार माता, झूठे रिश्ते सारे झूठा परिवार माता।
जय माता दी। शुभ नवरात्रि 2020
अन्य न्यूज़