राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन क्या है? इसके क्या फायदे हैं? इससे भारत कितना लाभान्वित होगा?

National Hydrogen Mission

एक अध्ययन के मुताबिक, यदि भारत गैस आधारित अर्थव्यवस्था, गन्ने से प्राप्त एथेनॉल को पेट्रोल में मिलाकर उपयोग करने के तौर-तरीकों तथा बिजली से चलने वाली रेल व वाहनों को प्रोत्साहित करता है तो वह इसके जरिये ही ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय-एमएनआरई ने अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों को कार्बन मुक्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन विकसित किया है, जो भारत की ऊर्जा स्वतंत्रता में योगदान देता है और वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करता है। यह मिशन मांग सृजित करने, उभरते क्षेत्रों में स्‍वदेशी निर्माण, अनुसंधान और विकास, पायलट परियोजनाओं और नीतियों, विनियमों और मानकों के एक सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र को समर्थन देने और नीतियों, नियमों और मानकों का एक इकोसिस्‍टम बनाने के लिए  राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन तदनुसार एक रूपरेखा विकसित करना चाहता है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना क्या है और क्या हैं इसके फायदे

विशेषज्ञों द्वारा बताया जाता है कि प्रस्तावित उपायों से ग्रीन हाइड्रोजन और इसके यौगिकों के उत्पादन, उपयोग और निर्यात के बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए मंत्रालय ने एक मजबूत हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था के निर्माण के प्रमुख पहलुओं पर विचार करने के लिए और एक अनुकूल इकोसिस्‍टम बनाने के लिए सम्बन्धित साझेदारों और उद्योग के नेताओं से कतिपय सुझाव भी लिया है, जो काफी सकारात्मक रहे हैं। समझा जाता है कि देश की समग्र प्रगति और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना अनिवार्य है। 

# ग्रीन हाइड्रोजन के जरिये ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है भारत

एक अध्ययन के मुताबिक, यदि भारत गैस आधारित अर्थव्यवस्था, गन्ने से प्राप्त एथेनॉल को पेट्रोल में मिलाकर उपयोग करने के तौर-तरीकों तथा बिजली से चलने वाली रेल व वाहनों को प्रोत्साहित करता है तो वह इसके जरिये ही ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है। यही वजह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मसले पर गम्भीर हैं और इसकी महत्ता व उपयोगिता के दृष्टिगत भारत को इस क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर बढ़त दिलवाने के लिए ततपर दिखाई दे रहे हैं। आपको पता होगा कि स्वतंत्रता दिवस 2021 के मौके पर ही लालकिले के प्राचीर से उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा से कार्बन मुक्त ईंधन पैदा करने के लिये राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन शुरू करने की औपचारिक घोषणा कर डाली थी। तब उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा था कि आजादी के 100 साल पूरे होने से पहले यानी 2047 तक ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है।

#  ग्रीन हाइड्रोजन में भारत को बनाया जाएगा ग्लोबल हब, सरकार ने निर्धारित किया लक्ष्य

बता दें कि देश के रणनीतिकारों द्वारा भी राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के जरिए भारत को ग्रीन हाइड्रोजन में ग्लोबल हब बनाने का लक्ष्य रखा गया है। क्योंकि फ्यूचर फ्यूल ग्रीन एनर्जी ही है जिससे भारत को आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी। आपको पता होना चाहिए कि वर्तमान में देश में जो भी हाइड्रोजन की खपत होती है, वह जीवाश्म ईंधन से आती है। इसलिए वर्ष 2050 तक कुल हाइड्रोजन का तीन चौथाई हरित यानी पर्यावरण अनुकूल किये जाने का कार्यक्रम है। इसे नवीकरणीय बिजली और इलेक्ट्रोलायसिस से तैयार किया जायेगा।

# वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट में ही किया गया था राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन का जिक्र

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वित्तीय बजट 2021-22 में ही राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन का जिक्र किया गया था। क्योंकि प्रशासनिक हल्के में समझा जाता है कि हाइड्रोजन फ्यूल के इस्तेमाल से डीजल-पेट्रोल का इस्तेमाल घटेगा और इससे कच्चे तेल के आयात पर भारत की निर्भरता भी घटेगी। इसका एक सबसे बड़ा फायदा यह भी होगा कि प्रदूषण पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। बता दें कि देश को अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिये हर साल 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च करना पड़ता है। दरअसल, भारत अपनी कुल पेट्रोलियम और दूसरी ऊर्जा जरूरतों का करीब 85 प्रतिशत आयात करता है। वहीं प्राकृतिक गैस के मामले में आधी जरूरतें विदेश से होने वाली आपूर्ति से होती है।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना क्या है और किसानों को कैसे मिलता है इसका लाभ

# ग्रीन हाइड्रोजन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था में प्राकृतिक गैस का उपयोग बढ़ाने पर भी किया गया है विचार

यही वजह है कि ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने और इस्तेमाल बढ़ाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर ठोस पहल की जा रही है। इसके लिये अर्थव्यवस्था में प्राकृतिक गैस का उपयोग बढ़ाने पर भी विचार किया गया है। इसके लिए पूरे देश में सीएनजी और पाइप लाइन के जरिये घरों में पहुंचने वाली प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिये नेटवर्क का जाल बिछाया जा रहा है। साथ ही पेट्रोल में ऐथनॉल के 20 प्रतिशत मिश्रण और बिजली से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने की पहल की जा रही है। यही वजह है कि देश नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में स्थापित क्षमता समय से पहले एक लाख मेगावाट को पार कर गयी है। यानी 2030 तक 4,50,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में से देश एक लाख मेगावाट क्षमता समय से पहले हासिल कर चुका है।

# सरकार ने राष्ट्रीय हाइड्रोजन नीति के पहले भाग को किया पेश

सरकार ने इस वर्ष 17 फरवरी को ही बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय हाइड्रोजन नीति के पहले हिस्से को पेश किया है। जिसमें विभिन्न रियायतों के साथ हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए नवीकरणीय ऊर्जा कहीं से भी और किसी से भी लेने की अनुमति होगी। बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने इसे पेश करते हुए कहा कि इस नीति से कार्बन-मुक्त हरित हाइड्रोजन की उत्पादन लागत को कम करने में मदद मिलेगी। वहीं, इस नीति के तहत कंपनियों को खुद या दूसरी इकाई के माध्यम से सौर या पवन ऊर्जा जैसे नवीकणीय स्रोतों से बिजली पैदा करने को लेकर क्षमता स्थापित करने की आजादी होगी। उन्होंने आगे कहा कि हरित हाइड्रोजन उत्पादकों के लिए अंतर-राज्यीय पारेषण शुल्क से छूट मिलेगी। आवेदन देने के 15 दिन के भीतर हाइड्रोजन उत्पादकों को खुली पहुंच की अनुमति मिल जाएगी। वहीं, इस नीति के तहत सरकार कंपनियों को वितरण कंपनियों के पास उत्पादित अतिरिक्त हरित हाइड्रोजन को 30 दिन तक रखने की इजाजत देगी। हालांकि जरूरत पड़ने पर वे इसे वापस ले सकते हैं।

# ऊर्जा संयंत्रों से कनेक्टिविटी होगी बेहतर

बता दें कि यह छूट उन परियोजनाओं के लिए होगी जो 30 जून, 2025 से पहले लगाई जाएंगी। हरित हाइड्रोजन उत्पादकों और नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों को ग्रिड से ‘कनेक्टविटी’ प्राथमिक आधार पर दी जाएगी, जिससे प्रक्रिया संबंधी कोई देरी नहीं हो।

# भविष्य का ईंधन है ग्रीन हाइड्रोजन, देश-दुनिया में सबसे ज्यादा हो रही है इसकी चर्चा

आपको बता दें कि अभी देश-दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा ग्रीन हाइड्रोजन की है, जिसे भविष्य का ईंधन बताया जा रहा है। इस सम्बन्ध में पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद कई कंपनियों ने ग्रीन हाइड्रोजन बनाने और इस्तेमाल करने की तैयारी शुरू कर दी है। इन कंपनियों में रिलायंस, टाटा और अडाणी के नाम शामिल हैं। यहां तक कि सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल और एनटीपीसी ने भी ग्रीन हाइड्रोजन इस्तेमाल करने का वादा कर दिया है। 

यह बात दीगर है कि आम पब्लिक अभी तक ग्रीन हाइड्रोजन को ठीक तरह नहीं समझ पाई है। इसलिए उसे जागरूक करने की जरूरत है। अभी उसे यह नहीं समझ आ रहा कि ग्रीन हाइड्रोजन किस हरी ऊर्जा का नाम है और यह ऊर्जा गैस के रूप में कैसे काम करेगी। वह यह भी जानना चाहती है कि क्या इसे भी तेल की तरह गाड़ियों में भरा जाएगा। क्या इससे देश में कारें और ट्रेनें दौड़ सकेंगी और यदि हाँ तो कबतक!

इसे भी पढ़ें: क्या है हर घर जल योजना और क्या हैं इसके फायदे

# केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  हाइड्रोजन संचालित कार में संसद पहुंचे और लोगों को किया जागरूक

जवाब स्वरूप कहा जा सकता है कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हाल ही में हाइड्रोजन संचालित कार में संसद पहुंचे, जिसका वो ट्रायल कर रहे हैं। उन्होंने भी सतत विकास के लिए हरित हाइड्रोजन के उपयोग के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने की जरूरत पर जोर दिया है। उनकी नई कार में हाइड्रोजन आधारित ईंधन बैटरी का उपयोग होता है। यह इलेक्ट्रिक वाहन (एफसीईवी) है। उन्होंने 'हरित हाइड्रोजन' से संचालित कार को दिखाते हुए भारत के लिए हाइड्रोजन आधारित समाज की सहायता करने को लेकर हाइड्रोजन, एफसीईवी तकनीक और इसके लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत पर जोर दिया है। 

उन्होंने आश्वासन दिया है कि भारत में हरित हाइड्रोजन का निर्माण किया जाएगा। देश में स्थायी रोजगार के अवसर उत्पन्न करने वाले हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। भारत जल्द ही हरित हाइड्रोजन निर्यातक देश बन जाएगा। गडकरी ने कहा है कि भारत में स्वच्छ और अत्याधुनिक मोबिलिटी (परिवहन) के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरूप ही हमारी सरकार 'राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन' के जरिए हरित व स्वच्छ ऊर्जा पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

# भारत में हाइड्रोजन गैस बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है दो तरह की तकनीक

हाइड्रोजन गैस को सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस में भी मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकेगा। बता दें कि भारत में अभी हाइड्रोजन गैस बनाने के लिए दो तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां पहली तकनीक के तहत पानी का इलेक्ट्रोलिसिस किया जाता है और उससे हाइड्रोजन को अलग किया जाता है। वहीं दूसरा तरीका  प्राकृतिक गैस को हाइड्रोजन और कार्बन में तोड़ना है, जिससे दो तरह के फायदे होते हैं। पहला, इससे मिले हाइड्रोजन का इस्तेमाल फ्यूल की तरह किया जाता है। और दूसरा, कार्बन का इस्तेमाल स्पेस, एयरोस्पेस, ऑटो, पानी के जहाज और इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने में होता है।

# अब रेलवे में भी होगा हाइड्रोजन गैस का इस्तेमाल

आपको पता होना चाहिए कि देश के सबसे बड़े लोक उपक्रमों में से एक भारतीय रेलवे ने भी नेशनल हाइड्रोजन एनर्जी मिशन के तहत एक अहम कदम उठाते हुए हाइड्रोजन फ्यूल सेल का इस्तेमाल शुरू किया है। यह ग्रीन एनर्जी को यूटिलाइज करने का सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि इससे कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्पादन जीरो होता है। वहीं, बहुत ही कम ऐसे देश हैं जो पावर जनरेशन का इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें अब भारत भी शामिल हो जाएगा, जिससे जीवाश्म ऊर्जा खर्च और खपत दोनों में कमी आएगी।

# ग्रीन एनर्जी में सबसे अच्छी है हाइड्रोजन फ्यूल

जानकारों के मुताबिक, हाइड्रोजन फ्यूल ग्रीन एनर्जी में सबसे अच्छी है, क्योंकि इसे पानी को सोलर एनर्जी से विद्युत अपघटन करके पैदा किया जा सकता है। यदि ये पालयट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो डीजल से चलने वाले सभी इंजनों को हाइड्रोजन फ्यूल तकनीक वाले इंजन में बदल दिया जाएगा। इससे जीवाश्म ईंधन के खपत में काफी कमी आएगी और सस्ती हाइड्रोजन फ्यूल ग्रीन एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा, जो देशहित में रहेगा।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा सबसे पहले फरवरी 2021 में संसद पेश वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में की गयी थी। जिसके तहत भारत को हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के साथ-साथ निर्यात के लिये वैश्विक केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। समझा जाता है कि हरित हाइड्रोजन भारत को अपने लक्ष्यों को हासिल करने में ऊंची छलांग के साथ मददगार होगा।

- कमलेश पांडेय

विशेष संवाददाता

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़