नये आयकर फॉर्म अधिसूचित, कर्मचारी वर्ग के लिए ITR-1
प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह में इस सप्ताह जानिये नये अधिसूचित आयकर फॉर्मों, होम लोन, मकान किराये की रसीद और जीएसटी संबंधी पाठकों के प्रश्नों के उत्तर।
पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 33 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें [email protected] पर भेज सकते हैं।
प्रश्न-1 मैं टैक्स बचाने के लिए मकान किराये की रसीद देता हूँ। आजकल अखबारों में आ रहा है कि आयकर अधिकारी अब किरायेदार होने का प्रमाण भी मांग सकते हैं क्या यह सही है?
उत्तर- हां, आपसे Rent Agreement के दस्तावेज की कापी और बिजली और पानी के बिल के भुगतान के सुबूत भी मांगे जा सकते हैं।
प्रश्न-2. मैंने आईसीआईसीआई बैंक से दस वर्ष के लिए होम लोन लिया था अब नौंवें वर्ष में मेरी ईएमआई में ब्याज कम और मूल धन ज्यादा है। सालाना दो लाख से ब्याज कम देने पर मुझे क्या आयकर छूट का पूरा लाभ मिलेगा? मैं ईएमआई तो उतनी ही दे रहा हूँ जितनी पहले दे रहा था।
उत्तर- जितना आपने ब्याज का भुगतान किया है उतना ही लाभ आपको 2 लाख रुपये की सीमा तक मिलेगा।
प्रश्न-3. इस बार सरकार ने नये वित्तीय वर्ष के लिए कौन-कौन से आयकर फॉर्म अधिसूचित किये हैं। कर्मचारी वर्ग के लिए इनमें से कौन सा फॉर्म है और क्या इसे ऑनलाइन भरने की शुरुआत हो गयी है?
उत्तर- नये वित्तीय वर्ष के लिए ITR-1, ITR-2, ITR-3, ITR-4 आयकर फॉर्म अधिसूचित किये गये हैं। कर्मचारी वर्ग के लिए ITR-1 फॉर्म है इसे ऑनलाइन भरना शुरू हो गया है।
प्रश्न-4. नोटबंदी के बाद बैंक में जमा करायी गयी छोटी रकम का भी ब्यौरा क्या आईटीआर में देना अनिवार्य है?
उत्तर- 2 लाख रुपए या 2 लाख रुपए से अधिक नगद में जमा की गयी रकम को आईटीआर में बताना अनिवार्य है।
प्रश्न-5. क्या सरकार 200 रुपए का नोट लाने जा रही है? 2000 रुपए के नोट को बंद करने की खबरें भी सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं क्या ऐसा वास्तव में होने जा रहा है?
उत्तर- सरकार 200 रुपए का नोट लाने जा रही ऐसी खबरें हैं। 2000 रुपए के नोट को बंद करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है, सरकार ने यह बात संसद में भी कही है।
प्रश्न-6. दो लाख रुपए के नकद लेनदेन पर रोक प्रभावी हो गयी है लेकिन यदि बैंक से यह रकम निकालनी हो तो भी क्या इस पर रोक और जुर्माना है?
उत्तर- बैंक से दो लाख रुपए की निकासी पर कोई जुर्माना देना नहीं होगा लेकिन अन्य नकद लेन-देन पर यदि पकड़े जाते हैं तो जुर्माना देना होगा।
प्रश्न-7. क्या घर की रजिस्ट्री पर होने वाले खर्च के लिए बैंक होम लोन में टॉप-अप की सुविधा देते हैं?
उत्तर- हां, घर की रजिस्ट्री पर होने वाले खर्च के लिए बैंक होम लोन में टॉप-अप की सुविधा देते हैं।
प्रश्न-8. एसबीआई ने हाल ही में अपने बेस रेट में कटौती की घोषणा की है क्या इसका फायदा पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा या यह नया लोन लेने वालों को ही लाभ पहुंचाएगा?
उत्तर- पुराने और नये दोनों ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा।
प्रश्न-9. अगर मैंने इस वर्ष मेडिक्लेम सुविधा का लाभ अस्पताल का बिल भरने में उठाया है तो क्या मैं इस वर्ष मेडिक्लेम की प्रीमियम राशि पर आयकर छूट नहीं ले सकता?
उत्तर- आयकर में दोनों पर छूट मिलेगी। कुल सीमा 25000 रुपये तक की ही छूट मिलेगी।
प्रश्न-10. जीएसटी के तहत किन-किन सेवाओं को करमुक्त रखा गया है?
उत्तर- जीएसटी से जिन सेवाओं को करमुक्त रखा गया है वह इस प्रकार हैं-
1. कर्मचारी द्वारा नियोक्ता को दी गई सेवाओं पर।
2. अदालती सेवाएं।
3. सांसदों, विधायकों और स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों की सेवाएं।
4. अंतिम संस्कार संबंधी सेवाएं।
5. भूमि विक्रय
नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।
अन्य न्यूज़