आने वाली फिल्मों में और ''लुभाएंगी'' कंगना राणावत

प्रीटी । Apr 21 2017 12:18PM

फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत की आने वाली फिल्मों में ''सिमरन'', ''रानी लक्ष्मीबाई'', ''डिवाइन लवर्स'' और ''धमाल-2'' प्रमुख हैं। इन सभी फिल्मों में अपनी भूमिका को लेकर अभिनेत्री बहुत उत्साहित हैं।

फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत अपनी पिछली प्रदर्शित फिल्म 'रंगून' में अपने काम को मिल रही प्रशंसा से खुश तो हैं लेकिन फिल्म को व्यावसायिक सफलता नहीं मिल पाने से निराश भी हैं। निर्देशक विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में कंगना आजादी की जंग के दौर की सफल अभिनेत्री बनी हैं जोकि दो प्रेमियों के बीच फंसी हुई है। इस फिल्म के बॉक्स आफिस पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने से कंगना सहित फिल्म की पूरी टीम निराश जरूर है लेकिन इस बात का संतोष है कि अपनी ओर से उम्दा फिल्म बनाने का पूरा प्रयास किया गया। उल्लेखनीय है कि फिल्म की ओपनिंग ज्यादा अच्छी नहीं रही। फिल्म के साथ एक नकारात्मक पहलू यह भी रहा कि इस बार विशाल अपनी पिछली फिल्मों की तरह गीत-संगीत ज्यादा प्रभावी नहीं बनवा पाये। कंगना की आने वाली फिल्मों में 'सिमरन', 'रानी लक्ष्मीबाई', 'डिवाइन लवर्स' और 'धमाल-2' प्रमुख हैं। 

पिछले दिनों अभिनेता रितिक रोशन के साथ चले विवाद के बारे में उनका कहना है कि वह मामला अब बीते दिनों की बात है और वह किस्सा अब पूरी तरह समाप्त हो चुका है। पिछले साल दोनों कलाकारों के बीच यह विवाद उस समय शुरू हुआ था जब कंगना ने एक साक्षात्कार में रितिक को ‘सिली एक्स’ कहा था। मामला तब और गरमा गया था जब दोनों ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेज दिए थे। रितिक ने कंगना से सार्वजनिक माफी की मांग की थी और किसी भी तरह के संबंधों की बात का खंडन किया था। इस पूरे विवाद के दौरान फिल्म जगत के कई लोगों ने कंगना को कुछ भी सार्वजनिक करने से बचने की सलाह दी थी। कंगना ने हाल ही में मीडिया को इस बारे में बताया था कि मुझे कई बड़े लोगों के घर बुलाया गया। मुझे कहा गया कि अगर मैंने अपना मुंह खोला तो मेरा कॅरियर बर्बाद कर दिया जाएगा। लेकिन उन सब बातों का कोई मतलब नहीं है क्योंकि मेरे लिए वह किस्सा खत्म हो चुका है। वह पूरी तरह से समाप्त हो चुका है और उसकी अब कोई प्रासंगिकता नहीं है। माना जाता है कि रितिक और कंगना के बीच प्रेम संबंध ‘क्रिश-3’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुए थे।

कंगना बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार की जाती रही हैं। वह उन अभिनेत्रियों में भी शुमार हैं जोकि सिर्फ अपने बल पर किसी फिल्म को हिट कराने का माद्दा रखती हैं वह भी अंग प्रदर्शन नहीं बल्कि अपने अभिनय के बलबूते। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक साधारण परिवार में जन्मी कंगना ने शुरुआती शिक्षा मंडी में ही हासिल करने के बाद देहरादून स्थित डीएवी मॉडल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। कालेज की शिक्षा पूरी करने के बाद वह दिल्ली आ गईं और एक मॉडलिंग एजेंसी में दाखिला ले लिया। यहां उन्होंने रंगमंच में भी रूचि दिखाई और अस्मिता थियेटर ग्रुप के साथ जुड़ गयीं। इस ग्रुप के साथ काम करते हुए उन्हें प्रसिद्ध रंगकर्मी अरविंद गौड़ का मार्ग निर्देशन मिला। उन्होंने यहां कई नाटकों में काम किया और अपनी अभिनय प्रतिभा को और निखारा।

2004 में कंगना ने आशा चंद्रा की ओर से दिये जाना वाले प्रशिक्षण में भाग लिया ताकि कैमरे का सामना कर सकें और 2005 में फिल्मों में अपना भाग्य आजमाने के लिए मुंबई रवाना हो गयीं। वहां एक कैफे में निर्देशक अनुराग बसु की उन पर नजर पड़ी और उन्होंने कंगना को अपनी फिल्म 'गैंगस्टर' का लीड़ रोल करने का प्रस्ताव दिया जिसे कंगना ने स्वीकार कर लिया। यह फिल्म हिट रही और इसी के साथ कंगना की गाड़ी बॉलीवुड में चल निकली। इसके बाद कंगना की 'वो लम्हे' आई। यह फिल्म भी हिट रही। इसके बाद कंगना ने अनुराग बसु की 'लाइफ इन ए मेट्रो' में भी काम किया। इस फिल्म में कंगना के काम को समीक्षकों की अच्छी सराहना मिली। 'शाका लाका बूम बूम' असफल रही लेकिन 2008 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' ने कंगना को बॉलीवुड में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस फिल्म में कंगना के साथ प्रियंका चोपड़ा भी थीं। इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। इसके बाद आईं कंगना की फिल्में 'राज' और 'वादा रहा' नहीं चल पाईं और काफी प्रचार के बावजूद रितिक रोशन के साथ आई 'काइट्स' भी असफल रही। लेकिन अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म 'वन्स अपॉन्स ए टाइम इन मुंबई' सुपरहिट रही। इस बीच कंगना ने 'एक निरंजन' नामक एक तेलुगु फिल्म में भी काम किया। 'तनु वेड्स मनु' में कंगना आर. माधवन के साथ दिखीं। यह फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद से तो कंगना बॉलीवुड में चल निकलीं।

प्रीटी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़