पहली नजर में दीपिका पर लट्टू हो गए थे रणवीर, ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी
जब आप प्रसिद्ध हों, अपनी ख़ूबसूरती के चरम पर हों। बॉलीवुड में आपका डंका बजता हो, ऐसे मुक़ाम पर शादी का फ़ैसला बताता है, ये रिश्ता कितना अनमोल है। बॉलीवुड के ख़ूबसूरत जोड़े रणवीर और दीपिका ने शादी की तारीख़ का ऐलान कर दिया है।
जब आप प्रसिद्ध हों, अपनी ख़ूबसूरती के चरम पर हों। बॉलीवुड में आपका डंका बजता हो, ऐसे मुक़ाम पर शादी का फ़ैसला बताता है, ये रिश्ता कितना अनमोल है। बॉलीवुड के ख़ूबसूरत जोड़े रणवीर और दीपिका ने शादी की तारीख़ का ऐलान कर दिया है। कपल के इस फ़ैसले से हर कोई काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहा है और सभी अपने-अपने तरीके से उन्हें ज़िंदगी के नये सफ़र की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह न सिर्फ़ बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीता, बल्कि पर्दे के पीछे भी वो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। हम सभी कपल के ऑन स्क्रीन लव से वाकिफ़ हैं, लेकिन क्या आप इनकी ये प्यारी से प्रेम कहानी जानते हैं। आखिर कैसे शुरू हुई थी दीपिका और रणवीर के मोहब्बत की दांस्ता। चलिये आज आपको बताते हैं पर्दे के पीछे की ये हंसी प्रेम कहानी।
हाल ही में आयोजित हुए इंवेट के दौरान रणवीर ने अपनी और दीपिका की मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताया, उस दिन मेरा बर्थडे था और मैं अपने परिवार के साथ खान खाने के लिए बाहर गया था। दीपिका भी वहां आई हुई थी, उस दिन उन्होंने सुंदर सा गाउन पहना था जिसमें वो बेहद ख़ूबसूरत लग रही थी। मैंने दीपिका की ओर इशारा करते हुए धीरे से अपने पैरेंट्स के कान में कहा, वो देखो दीपिका पादुकोण। इसके बाद मम्मी-पापा ने मुझसे पूछा कि क्या तुम उसे Hi कहोगे, मेरा जवाब हां था।
इसके बाद जैसे ही दीपिका अपनी दोस्त के साथ वहां से निकलने लगीं, मैं उन्हें Hi करने के लिए आगे बढ़ा। पर उस समय रणवीर ने कुछ ऐसा खा लिया था कि उनके चेहरा ख़राब हो गया और पूरे फ़ेस पर दाने-दाने हो गये थे। रणबीर के मुताबिक, वो पहली मीटिंग में दीपिका पर कोई ख़ास जादू नहीं चला पाये। वहीं दूसरी ओर रणवीर के ज़हन में सिर्फ़ दीपिका और दीपिका थी।
किस्मत को भी शायद यही मंजूर था। इसीलिए दोनों को संजय लीला द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'रामलीला' में साथ काम करने का मौका मिला। बॉक्स ऑफ़िस पर दोनों की जोड़ी ने ख़ूब कमाल किया और यहीं से शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी. इसके बाद दोनों अकसर साथ नज़र आने लगे, दोनों ने कभी खुलकर मीडिया के सामने प्यार का इज़हार नहीं किया, लेकिन हां मोहब्बत से इंकार भी नहीं किया। हमारी तरफ़ से इस प्यारे से कपल को नये पड़ाव के लिए बधाई।
- आकांक्षा तिवारी
अन्य न्यूज़