गोगी गैंग का सदस्य मोगली दिल्ली में गिरफ्तार, पुलिस ने रातभर कई गैंगस्टरों के ठिकानों पर की छापेमारी

Mogli Gogi
ANI
रेनू तिवारी । Nov 13 2024 12:24PM

गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर रातभर गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की।

गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर रातभर गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की। दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जठेड़ी, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया, टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े सक्रिय और वांछित अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

एक अन्य उपलब्धि में, स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद वांछित शूटर मोगली को गिरफ्तार किया है। गोगी गैंग के गैंगस्टर मोगली दीपक बॉक्सर ने 4 नवंबर को इन दोनों जगहों पर कारोबारी के ठिकानों पर फायरिंग की थी। पुलिस के मुताबिक, "इसके बाद छापेमारी की गई और खेरा नहर के पास सड़क पर कर्मचारियों को तैनात किया गया। मुखबिर द्वारा पहचाने गए आरोपी को मोटरसाइकिल पर आते देखा गया। पुलिस ने सड़क पर नाकाबंदी करके उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने अपनी बाइक पर नियंत्रण खो दिया और बाइक से फिसलकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और एक गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी, जिससे आरोपी घायल हो गया। उसे काबू में कर लिया गया और अस्पताल ले जाया गया।" 

इसे भी पढ़ें: Ajit Pawar को भाया PM Modi का 'एक है तो सेफ है' का नारा, योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' से दिक्कत

दिल्ली में पुलिस की टीमों ने बाहरी दिल्ली, द्वारका क्षेत्र, उत्तर पूर्वी दिल्ली, नरेला, कंझावला और संगम विहार जैसे इलाकों में छापेमारी की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने स्पेशल स्टाफ और स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर गैंगस्टरों से जुड़े शूटरों और गुर्गों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जठेड़ी, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया, टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े सक्रिय और वांछित अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। कई बदमाश गिरफ्तार सूत्रों के मुताबिक, कई अपराधियों को हिरासत में भी लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Manipur Fresh Violence | केंद्र सरकार ने मणिपुर में ताजा हिंसा के बीच 20 अतिरिक्त CAPF कंपनियों को तैनात किया

इन सभी से दिल्ली में हुई कई वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में गैंगस्टरों ने दिल्ली में अपने गुर्गों के जरिए फायरिंग और हत्या की वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ और स्थानीय थाने की पुलिस इन गैंगस्टरों से जुड़े अपराधियों के घरों पर उनके इलाकों में छापेमारी कर रही है। 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर गिरफ्तार अक्टूबर 2024 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सात शूटरों को गिरफ्तार किया था। सभी शूटरों को पंजाब और आसपास के राज्यों से गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए थे। सूत्रों की मानें तो स्पेशल सेल बाबा सिद्दीकी मामले में गिरफ्तार शूटरों से भी पूछताछ कर रही है। खबर यह भी है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़