जन्नागथ मंदिर में पुलिस पर हमला करने के आरोप में ब्रिटिश नागरिक को हिरासत में लिया गया

Jannagatha temple
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार विदेशी पर्यटक की पहचान दक्षिण लंदन के वंड्सवर्थ के थॉमस क्रेग शेल्डन के रूप में हुई, जिसने शनिवार को जगन्नाथ मंदिर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया था। उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और मंदिर परिसर से बाहर जाने को कहा, तो थॉमस ने कथित तौर पर उनपर हमला कर दिया।

भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने और मंदिर के अंदर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में एक ब्रिटिश नागरिक को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार विदेशी पर्यटक की पहचान दक्षिण लंदन के वंड्सवर्थ के थॉमस क्रेग शेल्डन के रूप में हुई, जिसने शनिवार को जगन्नाथ मंदिर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया था। उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और मंदिर परिसर से बाहर जाने को कहा, तो थॉमस ने कथित तौर पर उनपर हमला कर दिया। जगन्नाथ मंदिर में गैर-हिंदुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है। 

पुरी के पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार साहू ने कहा, ‘‘हमने विदेशी पर्यटक को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।’’ यह घटना पोलैंड की एक महिला को 23 मार्च को मंदिर में प्रवेश करने पर हिरासत में लेने और बाद में रिहा करने के ठीक एक हफ्ते बाद हुई है। इससे पहले तीन मार्च को कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को मंदिर में प्रवेश करते समय पकड़ा गया था और बाद में रिहा कर दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़