दिल्ली के भजनपुरा में अमेज़न मैनेजर की गोली मारकर हत्या, चाचा पर भी चलाई गयी ताबड़तोड़ गोलियां

Amazon manager
unsplash.com
रेनू तिवारी । Aug 30 2023 11:19AM

मंगलवार देर रात दिल्ली में अज्ञात हमलावरों ने अमेज़न में मैनेजर के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना भजनपुरा के सुभाष विहार इलाके की बताई जा रही है, जहां हरप्रीत गिल और उनके चाचा को गोली मार दी गई।

मंगलवार देर रात दिल्ली में अज्ञात हमलावरों ने अमेज़न में मैनेजर के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना भजनपुरा के सुभाष विहार इलाके की बताई जा रही है, जहां हरप्रीत गिल और उनके चाचा को गोली मार दी गई। जबकि हरप्रीत गिल के सिर में गोली लगी थी और उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया, उनके चाचा का इलाज चल रहा था।

 

इसे भी पढ़ें: चीन के नये मानचित्र को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- प्रधानमंत्री को अब चीन के मुद्दे पर खुलकर बोलना चाहिए

 

मृतक के चाचा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पांच बदमाशों ने उन्हें और उनके भतीजे को गोली मारी है। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें: अदालत ने शरजील इमाम की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब देने को कहा

सोमवार को मध्य दिल्ली में झगड़े के बाद कुछ लोगों ने 22 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना शहर के मध्य भाग में पुराने पुलिस मुख्यालय के पास रात करीब 11.30 बजे हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़