जिम्बाब्वे करेगा 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी

Zimbabwe
प्रतिरूप फोटो

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरूवार को घोषणा की कि जिम्बाब्वे 21 नवंबर से पांच दिसंबर तक महिलाओं के विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी करेगा।

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरूवार को घोषणा की कि जिम्बाब्वे 21 नवंबर से पांच दिसंबर तक महिलाओं के विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी करेगा। न्यूजीलैंड में अगले साल चार मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाले महिला विश्व कप के लिये तीन क्वालीफायर की घोषणा की गयी हैं, हालांकि 10 टीम के टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा आने वाले समय में की जायेगी। क्वालीफायर से आने वाली टीमें पहले ही आईसीसी महिला चैम्पियनशिप से क्वालीफाई कर चुकी पांच टीमों - आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान न्यूजीलैंड - से जुड़ेंगी।

इसे भी पढ़ें: खेल-खेल में बहन की चुन्नी से 8 साल के लड़के ने लगाई फांसी,पुलिस कर रही है जांच

तीन क्वालीफायर और अगली दो टीमें अगली आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में पिछली बार की शीर्ष पांच टीमों के साथ अपना सुनिश्चित करेंगी जिससे आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तीसरे चक्र में टीमों की संख्या आठ से 10 हो जायेगी। आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, ‘‘हमारे कैलेंडर में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं क्योंकि इससे टीमों को विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने का ही मौका नहीं मिलेगा बल्कि इससे आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के अगले चरण में अंतिम दो प्रतिभागी भी निर्धारित होंगे। ’’

इसे भी पढ़ें: खेल के प्रति युवाओं में रुचि पैदा करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए: डीएम

टूर्नामेंट के पांचवें चरण में बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, श्रीलंका, थाईलैंड, अमेरिका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे हिस्सा लेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़