अगर चहल-धनश्री का हुआ तलाक तो भारतीय क्रिकेटर को देनी होगी इतनी प्रॉपर्टी, जानें क्या कहता है नियम?
जवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के तलाक की खबरें आ रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार वे दोनों तलाक ले सकते हैं। वहीं चहल ने धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से हटा दी हैं। लेकिन अगर दोनों का तलाक हुआ तो चहल को धनश्री को क्या कुछ देना होगा।
टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के तलाक की खबरें आ रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार वे दोनों तलाक ले सकते हैं। वहीं चहल ने धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से हटा दी हैं। लेकिन अगर दोनों का तलाक हुआ तो चहल को धनश्री को क्या कुछ देना होगा, इसको लेकर नियम क्या कहता है यहां जानें।
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर धनश्री और चहल को लेकर कई पोस्ट देखने को मिली हैं। दावा ये भी किया जा रहा है कि दोनों तलाक ले रहे हैं। चहल क्रिकेट से काफी पैसा कमाते हैं इसके साथ ही वह विज्ञापन भी करते हैं। वहीं धनश्री प्रोफेशनल डांस हैं वे कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। धनश्री भी अच्छी इनकम कर लेती हैं।
तलाक के मामलों में सबकुछ कोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है। चहल औऱ धनश्री दोनों ही बहुत अच्छी स्थिति में हैं। अगर तलाक होता भी है तो ये धनश्री पर निर्भर करेगा कि वे चहल की कमाई में हिस्सा चाहती हैं या नहीं। अगर वे चाहेंगी तो इसको लेकर कोर्च का दरवाजा खटखटा सकती हैं। हालांकि, हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के मामले में पैसे की बात सामने नहीं आय़ी।
बता दें कि, युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं। वहीं दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। लेकिन धनश्री ने प्रोफाइनल से फोटो डिलीट नहीं की है। इसी वजह से तलाक को लेकर खबरें तेज हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
अन्य न्यूज़