फिटनेस को लेकर आया Glenn Maxwell का बड़ा बयान, कहा पूरी फिटनेस हासिल करने में लगेगा लंबा समय

virat kohli and Glenn Maxwell
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नवंबर में दुर्घटनावश चोटिल हुए थे। उनके पांव में चोट लगी थी। इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले उन्होंने अपनी सेहत को लेकर बड़ा बयान दिया है। अभी वो अपनी फिटनेस को लेकर जूझ ही रहे है।

बेंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों में जुटे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उनके बाएं पांव की चोट भले ही ठीक हो गई है लेकिन उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने में अभी कई महीने लगेंगे। ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी पिछले साल नवंबर में अपनी टीम के टी20 विश्वकप से जल्दी बाहर होने के बाद अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में दुर्घटनावश चोटिल हो गया था।

मैक्सवेल को इसके बाद ऑपरेशन कराना पड़ा था। उन्होंने हाल में भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में वापसी की और अब वह आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं। मैक्सवेल ने आरसीबी के सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा,‘‘ मेरा पांव ठीक है लेकिन मुझे शत-प्रतिशत फिट होने में अभी कई महीने लगेंगे।’’

इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह आरसीबी की तरफ से आईपीएल में अपनी भूमिका निभाने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा,‘‘ उम्मीद है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान मेरा पांव ठीक रहेगा और मैं अपनी भूमिका निभाने में सफल रहूंगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़