गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज
गुरजपनीत चेन्नई के लिए नए नाम नहीं हैं। वह चेन्नई के लिए नेट बॉलर रह चुके हैं। जब गुरजपनीत डिंडिगुल ड्रैगन्स के लिए खेलते थे तब आर अश्विन और यो महेश उनके मेंटर हुआ करते थे। तमिनलाडु प्रीमियर लीग में वह बेस्ट गेंदबाजी में शामिल थे।
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कई नए नामों ने अपनी चमक देखने को मिली। इसमें से एक हैं गुरजपनीत सिंह। तमिलनाडु के उभरते हुए तेज गेंदबाज गुरपजनीत की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके लिए बोली की शुरुआत की। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगा दी। तमिलनाडु के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए चेन्नई और लखनऊ के लिए काफी गहमागहमी देखने को मिली। इसके बाद गुजरात टाइटंस भी नीलामी की रेस में कूद पड़ा। हालांकि, आखिर में चेन्नई ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर ही लिया।
गुरजपनीत सिंह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। लेकिन महज 17 साल की उम्र में वो क्रिकेट की बेहतर संभावनाओं को तलाशते हुए चेन्नई पहुंच गए। इसके सात साल बाद उन्होंने तमिलनाडु टीम के लिए रणजी डेब्यू किया और पूर्व चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ 22 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। ये साल 2005-06 के बाद से प्रथम श्रेणी मैच में तमिलनाडु के किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। ये भी बता दें कि इस दौरान गुरजपनीत ने चेतेश्वर पुजारा को शून्य पर आउट किया था।
वहीं गुरजपनीत चेन्नई के लिए नए नाम नहीं हैं। वह चेन्नई के लिए नेट बॉलर रह चुके हैं। जब गुरजपनीत डिंडिगुल ड्रैगन्स के लिए खेलते थे तब आर अश्विन और यो महेश उनके मेंटर हुआ करते थे। तमिनलाडु प्रीमियर लीग में वह बेस्ट गेंदबाजी में शामिल थे।
अन्य न्यूज़