Boxing Day Test मैच क्या होता है? जानें बॉक्सिंग डे से जुड़ा इतिहास और अन्य अहम जानकारी

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 18 2024 4:37PM

बॉक्सिंग डे टेस्ट वो मैच है, जो हर साल 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन खेला जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से खेला जाएगा। जिसे बॉक्सिंग डे कहा जाता है। आमतौर पर मेलबर्न हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है। वहीं अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। बता दें कि, इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है। 

क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट

बॉक्सिंग डे टेस्ट वो मैच है, जो हर साल 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन खेला जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से खेला जाएगा। जिसे बॉक्सिंग डे कहा जाता है। आमतौर पर मेलबर्न हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करता है, लेकिन अब ये दिन दुनिया के अन्य हिस्सों में भी मनाया जाता है। 

किन-किन देशों में मनाया जाता है बॉक्सिंग डे 

क्रिसमस के एक दिन बाद बॉक्सिंग डे मनाया जाता है। यूनाइटेड किंगडम और अन्य देशों, जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा थे वह इस दिन को मानते हैं। सबसे पहले ये मेलबर्न में मनाया जाता था। बाद में इनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, नाइजीरिया, त्रिनिदाद और दक्षिण अफ्रीका समेत कई अन्य देश शामिल हैं। 

क्यों मनाया जाता है बॉक्सिंग डे?

ऐसा कहा जाता है कि क्वीन विक्टोरिया के राज्य में ब्रिटिश साम्राज्य के नौकरों को अपने राजा या रानी के हाथों से क्रिसमस गिफ्ट दिए जाते थे। इन गिफ्ट्स को क्रिसमस बॉक्स कहा जाता था और तभी से 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे कहा जाने लगा। 

वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास

बॉक्सिंग डे पर पहला टेस्ट मैच 1968 में वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान आयोजित किया गया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया 1980 से हर साल बॉक्सिंग डे पर एक टेस्ट मैच का आयोजन करता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने 1989 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच का आयोजन किया था, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन नहीं हो सकता था।

 

गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया

बुधवार 18 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया। वहीं मुकाबले की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर 445 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर के सामने टीम इंडिया 260 रनों पर ढेर हो गई थी। हालांकि, भारत फॉलोऑन बचाने में कामयाब रहा था। 185 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 89 के स्कोर पर घोषित की और भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा। आखिर में बारिश की खलल तक भारत ने बिना विकेट खोए 8 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। इसके बाद तो बारिश मेहरबान हो गई।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़