तीन एकदिवसीय मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी वेस्टइंडीज की महिला टीम

Ramiz Raja

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज की महिला टीम के पास उनकी पुरुष टीम तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दिसंबर में पाकिस्तान आएगी।'

लाहौर|  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को घोषणा की कि वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम अगले महीने कराची में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए देश का दौरा करेगी।

इससे पहले पिछले महीने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की पुरुष टीमें सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर पाकिस्तान दौरे से हट गई थी। तीन एकदिवसीय मुकाबले आठ, 11 और 14 नवंबर को खेले जाएंगे जिसके बाद दोनों टीमें 21 नवंबर से शुरू हो रहे विश्व कप क्वालीफयर के लिए जिंबाब्वे रवाना होंगी।

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप में राहुल के शीर्ष स्कोरर, मोहम्मद शमी के सबसे सफल गेंदबाज रहने की उम्मीद: ली

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा, ‘‘हमें नवंबर में वेस्टइंडीज की महिला टीम के पाकिस्तान दौरे की घोषणा करने की खुशी है। यह पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने, प्रचार और प्रगति के लिए शानदार श्रृंखला होगी। साथ ही दोनों टीमों को विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी करने का शानदार मौका मिलेगा।’’

रमीज ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज की महिला टीम के पास उनकी पुरुष टीम तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दिसंबर में पाकिस्तान आएगी।"

इसे भी पढ़ें: आईसीसी पर निर्भरता कम करने की जरूरत: रमीज राजा

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़