रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने बनाई जगह, भारत से होगी भिड़ंत
रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना भारत से होगा।वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिकांश समय मजबूत स्थिति में थी। अंतिम दो गेंद पर टीम को जब एक रन की दरकार थी तब ब्रायन लारा आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप हो गए।
रायपुर। वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने यहां रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 में इंग्लैंड लीजेंड्स को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना इंडिया लीजेंड्स से होगा। मंगलवार रात 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने ड्वेन स्मिथ (58) और नरसिंह देवनारायण (नाबाद 53) के अर्धशतकों की बदौलत जीत दर्ज करते हुए नॉकआउट में जगह बनाई।
#ENGLvsWIL
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) March 16, 2021
Coming from the back to finish on the top. 🙌
A remarkable victory for the #WestIndiesLegends tonight.
A shoutout to #EnglandLegends for their superb performance in the series.
Watch LIVE only on @Colors_Cineplex, #RishteyCineplex and for free on @Voot. pic.twitter.com/uAzdWsBfAm
इसे भी पढ़ें: भारत ने गंवाई सीरीज, दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने पांच विकेट से हराकर जीता वन-डे
वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिकांश समय मजबूत स्थिति में थी। अंतिम दो गेंद पर टीम को जब एक रन की दरकार थी तब ब्रायन लारा आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप हो गए। वेस्टइंडीज को अंतिम गेंद में एक रन की जरूरत थी और टिनो बेस्ट ने टीम को जीत दिला दी। इससे पहले फिल मस्टर्ड (57) और ओवेस शाह (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड लीजेंड्स ने तीन विकेट पर 186 रन बनाए।
अन्य न्यूज़