मुंबई एयरपोर्ट पर Team India का जोरदार स्वागत, विश्व विजेताओं को देखने समंदर किनारे उमड़ा जनसैलाब

Team India arrived
ANI
अंकित सिंह । Jul 4 2024 6:32PM

जैसे ही खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले, सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके साथ ही मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम को वाटर सैल्यूट भी दिया गया। इसके अलावा मुंबई के मरीन ड्राइव पर लाखों फैंस जुटे हैं। हर कोई इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं।

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद मुंबई पहुंची। मुंबई एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। वे अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए शीघ्र ही यहां शहर में एक विजय परेड आयोजित करेंगे। जैसे ही खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले, सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके साथ ही मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम को वाटर सैल्यूट भी दिया गया। इसके अलावा मुंबई के मरीन ड्राइव पर लाखों फैंस जुटे हैं। हर कोई इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं। फैंस खिलाड़ियों के दीदार को इंतजार में हैं। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भी हजारों फैंस चैंपियंस का इंतजार कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Mumbai में विक्ट्री परेड के लिए रथ तैयार, फैंस को Team India का इंतजार, वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे हजारों प्रशंसक

इससे पहले टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम बृहस्पतिवार को विशेष विमान से स्वदेश लौट आई। लगातार बूंदाबादी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जिसके बाद टीम के सदस्यों ने नाश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे सैकड़ों प्रशंसक मौसम की परवाह किए बिना विभिन्न नारे लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी। 

इसे भी पढ़ें: Team India Victory Parade Live Streaming: घर बैठे टीम इंडिया की विक्ट्री परेड का उठाना चाहते हैं लुत्फ, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी

पिछले शनिवार को टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों की वापसी के दौरान नाच-गाना हो रहा था, खूब सारे केक थे और सड़कों पर प्रशंसक थे जो दर्शा रहे थे कि क्रिकेट देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल क्यों है। थके हुए खिलाड़ी भी हवाई अड्डे से होटल पहुंचने के बाद मस्ती में शामिल हुए और पार्टी का माहौल पूरा किया। वर्ष 2011 में जीते पिछले विश्व कप का जिक्र करते हुए एक प्रशंसक ने कहा, ‘‘हम पिछले 13 साल से इस पल का इंतजार कर रहे थे। टीम ने विश्व कप जीतकर हमें गौरवांवित किया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़