विराट कोहली का घरेलू क्रिकेट से किनारा, IPL 2025 के बाद इंग्लैंड सीरीज के लिए विदेश में करेंगे ट्रेनिंग

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 9 2025 12:40PM

विराट कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल 2025 होगा और फिर टीम इंडिया इंग्लैंड रवाना होगी जहां टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा।

विराट कोहली इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी वह ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसके बाद उनकी बल्लेबाजी साथ ही उनके खेलने की तकनीक पर भी काफी सवाल उठे। कई क्रिकेट पड़िंतों ने उन्हें फॉर्म में आने के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सान लेनी की भी सलाह दी लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। 

 

दरअसल, विराट कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल 2025 होगा और फिर टीम इंडिया इंग्लैंड रवाना होगी जहां टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाला है साथ ही इस टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली के टेस्ट भविष्य का भी आकलन हो सकता है। 

अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इस टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए विराट कोहली आईपीएल 2025 के बाद काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रेव स्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए इसमें खेल सकते हैं। वैसे आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पहला टेस्ट मैच 20 जून से शुरू होगा। अगर आरसीबी आईपीएल के फाइनल में पहुंचती है तो कोहली के पास काउंटी क्रिकेट खेलने और अंग्रेजी स्थिति के अनुकूल होने के लिए लगभग 14 दिन होंगे, लेकिन क्या इतना वक्त उनके लिए काफी होगा ऐसा लगता नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़