सिडनी सिक्सर्स का हौरान करने वाला ऐलान, विराट कोहली BBL में खेलेंगे?

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 1 2025 5:10PM

विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी का हिस्सा हैं। हालांकि, आईपीएल के बीच ऑस्ट्रेलिया की बिग बैग लीग की फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स ने कोहली को लेकर एक चौंकाने वाला ऐलान किया। सिक्सर्स ने कहा कि कोहली बीबीएल में भी खेलेंगे।

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी का हिस्सा हैं। हालांकि, आईपीएल के बीच ऑस्ट्रेलिया की बिग बैग लीग की फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स ने कोहली को लेकर एक चौंकाने वाला ऐलान किया। सिक्सर्स ने कहा कि कोहली बीबीएल में भी खेलेंगे। ये पोस्ट कुछ ही देर में आग की तरफ वायरल हो गई लेकिन इसमें एक पेच है। दरअसल, ये एक प्रैंक है जो सिक्सर्स ने 1 अप्रैल के दिन किया जिसे अप्रैल फूल डे भी कहा जाता है। 

सिडनी सिक्सर्स मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, किंग कोहली आधिकारिक तौर पर अगले दो सीजन के लिए सिक्सर हैं। फ्रेंचाइजी ने बाद में लिखा कि, अप्रैल फूल्स। पोस्ट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। वहीं इस पोस्ट से कुछ देर के लिए यूजर्स चौंक गए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़