इन खिलाड़ियों के बल्ले से टी-20 विश्व कप में होगी चौकों-छक्कों की बरसात, टॉप 10 में पाक के 2 खिलाड़ी

Top batsman
Prabhasakshi
अंकित सिंह । Oct 12 2022 4:18PM

टी20 विश्व कप में जमकर चौके छक्के लगेंगे तो वही विकेट भी गिरेंगे। लेकिन आज हम आपको ऐसे 10 बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें टी20 विश्व कप में बल्लेबाजी करते देखना हम सब को अच्छा लग सकता है।

टी-20 विश्व कप का आगाज होने में बस कुछ ही दिनों का समय शेष है। ऑस्ट्रेलिया में इस बार टी-20 विश्व कप का आयोजन हो रहा है। कुल मिलाकर देखें तो क्रिकेट को लेकर दीवानगी जो है वह खेल प्रेमियों में लगातार देखने को मिलती है। यही कारण है कि टी-20 विश्वकप का हर कोई इंतजार कर रहा है। टी20 विश्व कप में जमकर चौके छक्के लगेंगे तो वही विकेट भी गिरेंगे। लेकिन आज हम आपको ऐसे 10 बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें टी20 विश्व कप में बल्लेबाजी करते देखना हम सब को अच्छा लग सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि फिलहाल कि ये सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं। 

मोहम्मद रिजवान- T20 रैंकिंग में लगातार शीर्ष पर मौजूद मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम के लिए रीड की हड्डी हैं। बाबर आजम के साथ ओपनिंग करते हैं। हाल में भी यह जबरदस्त फॉर्म में हैं। अब तक इन्होंने 71 टी-20 मुकाबलों में 52 की औसत से 2357 रन बनाए हैं। 

इसे भी पढ़ें: डेल स्टेन ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, कहा भारत के डिविलियर्स बन सकते हैं सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव- भारत का यह बल्लेबाज गजब के फॉर्म में है। लगातार इनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। भारत के लिए 34 टी20 मुकाबले खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने अब तक 38 के औसत से 1045 रन बनाए हैं। हाल के दिनों में देखें तो यह शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। 

बाबर आजम- पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी की दुनिया में अपना अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं। 90 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने पाकिस्तान के लिए 43 के औसत से 3161 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 28 अर्धशतक भी शामिल है। 

एडन मार्क्रम- दक्षिण अफ्रीका का यह युवा बल्लेबाज लगातार अच्छे फॉर्म में हैं। अब तक 26 टी-20 मुकाबले में एडन मार्क्रम ने 41.05 की औसत से 780 रन बनाए हैं। सबसे खास बात उनका स्ट्राइक रेट है जो कि 151 के ऊपर का है। अब तक उन्होंने आठ अर्धशतक लगाए हैं। हाल के दिनों में यह अच्छे फॉर्म में हैं। 

डेविड मलान- इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले डेविड मलान गजब के फॉर्म में हैं। 50 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 1669 रन बनाए हैं। एक शतक और 14 अर्धशतक इनके नाम है। इनका स्ट्राइक रेट 138 से ऊपर का है। 

एरोन फिंच- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच T20 के अनुभवी खिलाड़ी हैं। 99 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 3013 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 144 से ऊपर का है। घरेलू मैदान पर होने वाले टी20 विश्वकप में इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। 

डेव्हन कॉनवे- न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज अपने डेब्यू के साथ हैं लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। अब तक 27 टी-20 मुकाबलों में इसने 927 रन बनाए हैं। डेव्हन कॉनवे का औसत 54 से ऊपर का है। इनके नाम छह अर्धशतक भी शामिल है। 

पथुम निसांका- श्रीलंका का युवा बल्लेबाज गजब के फॉर्म में है। 29 टी-20 मुकाबलों में 801 रन बनाए हैं। श्रीलंका की बल्लेबाजी के अहम कड़ी हैं। श्रीलंका इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। 

निकोलस पूरन- वेस्टइंडीज का यह विकेटकीपर बल्लेबाज लिमिटेड ओवर क्रिकेट का शानदार खिलाड़ी है। 69 टी-20 मुकाबलों में इसने 1403 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 130 के ऊपर का है। टीम को संकट से उबारने में निकोलस पूरन की भूमिका काफी अहम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: बाउचर ने कहा-ऑस्ट्रेलिया में हमारे तेज गेंदबाजों के लिए अधिक अनुकूल परिस्थितियां होंगी

मार्टिन गप्टिल- 36 वर्षीय मार्टिन गप्टिल T20 के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। 122 टी-20 मुकाबलों में इन्होंने 3531 रन बनाए हैं। 2 शतक और 20 अर्धशतक इनके नाम है। होम कंडीशन में होने वाले मुकाबलों में इनका रोल टीम के लिए काफी अहम हो जाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़