थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो... मोहम्मद शमी ने संजय मांजरेकर को पर किया कटाक्ष

Shami on sanjay manjrekar
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 21 2024 12:53PM

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए संजय मांजरेकर का मानना है कि महोम्मद शमी को अपने मूल्य टैग में गिरावट का सामना करना पड़ेगा। जिस पर खुद शमी ने कटाक्ष किया है। दरअसल, शमी घुटने की चोट के कारण एक साल के ब्रेक के बाद पिछले सप्ताह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे और सात विकेट लेकर बंगाल को मध्य प्रदेश पर जीत दिलाई।

आगामी आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए संजय मांजरेकर का मानना है कि महोम्मद शमी को अपने मूल्य टैग में गिरावट का सामना करना पड़ेगा। जिस पर खुद शमी ने कटाक्ष किया है। दरअसल, शमी घुटने की चोट के कारण एक साल के ब्रेक के बाद पिछले सप्ताह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे और सात विकेट लेकर बंगाल को मध्य प्रदेश पर जीत दिलाई। 

वहीं 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आईपीएल मेगा ऑक्शन होना है। लेकिन उससे पहले ही गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया। जिसके बाद शमी के आईपीएल में बिकने की संभावनाओं का विश्लेषण करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि चोट से ग्रस्त इस तेज गेंदबाज की कीमत में भारी गिरावट आने की संभावना है। 

संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था कि, टीमें निश्चित रूप से दिलचस्पी दिखआएंगी, लेकिन शमी की चोट के इतिहास को देखते हुए सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन कके बारे में हमेशा चिंता बनी रहती है, और हाल ही में हुई चोट को ठीक होने में काफी समय लगा। अगर कोई फ्रैंचाइजाी भारी निवेस करती है तो फिर उसे बीच सीजन में खो देती है, तो उनके विकल्प सीमित हो जाते हैं। इस चिंता के कारण उसकी कीमत में गिरावट आ सकती है।

आईपीएल 2022 में 6.25 करोड़ रुपये में शामिल किए गए मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस के लिए 33 मैच में 48 विकेट लिए। शमी 2023 सीजन में पर्पल कैप विजेता रहे थे। उस सीजन उन्होंने 17 पारियों में 18.64 के औसत और 8.03 की इकॉनमी से 28 विकेट लिए थे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़