न्यूयॉर्क की पिच को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने ICC पर साधा निशाना, कहा- वर्ल्ड कप का मजा किरकिरा...

virender sehwag
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 6 2024 5:14PM

भारतीय टीम ने पहले यहां टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैचा खेला और 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत भी यहीं से की। हालांकि, टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबले जीती लेकिन इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा है।

न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी इंटरनेशनल पिच को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय टीम ने पहले यहां टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैचा खेला और 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत भी यहीं से की। हालांकि, टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबले जीती लेकिन इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा है। 

ये विकेट बिलकुल नया है, इसपर असमतल उछाल देखने को मिला रहा है साथ ही आउट फील्ड भी बहुत धीमा है। ऐसे में इस मैदान को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आईसीसी पर भड़क गए हैं। 

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर कहा कि, असल में आप क्रिकेट को न्यूयॉर्क लेकर आए हो, तो ऐसा लेकर आए कि एंटरटेनिंग हो। दर्शक खुश हों या फिर अमेरिकन आए तो उनको मजा आए। ये तो फिर कोई मजे वाले मैच नहीं हुए। अगर ये विकेट एडिलेड से आए हैं तो एडिलेड जैसे होने चाहिए थे। जहां रन बनते हैं, ये तो वर्ल्ड कप का मजा किरकिर हो गया, मुझे ऐसा लगता है। 

वहीं सहवाग ने पिच को लेकर कहा कि, अगर ये पिच भारत में होती और टनिंग ट्रैक होता तो इसकी कड़ी निंदा होती। यहां भी वही निंदा होनी चाहिए। मैच में कुछ ऐसा था ही नहीं, क्योंकि 90 रन पर टीम ऑलराउंडर हो गई और पूरे 16 ओवर टीम ने बल्लेबाजी की। मेरे ख्याल से इस पिच की निंदा होनी चाहिए, क्योंकि टी20 फॉर्मेट ऐसा फॉर्मेट है जो एंटरटेनमेंट देता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़