टी20 विश्व कप: तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रोहित-राहुल-कोहली का उड़ाया मजाक, वीडियो हुआ वायरल
टी20 विश्व कप में पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार को कोई भी भारतीय प्रशंसक नहीं भूल पाया है। खासकर पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से मिली हार को... इस मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट चटकाकर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था।
दुबई। विराट कोहली की अगुवाई में खेला गए टी20 विश्व कप 2021 का सफर न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के साथ ही समाप्त हो गया था लेकिन एक उम्मीद फिर भी दिखाई दे रही थी कि अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा दे तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस बन सकता है लेकिन यह करिश्मा भी नहीं हो पाया और टीम इंडिया अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर वापस स्वदेश लौट आई।
इसे भी पढ़ें: T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, नीशम के सामने फेल हुए इंग्लैंड के गेंदबाज
उबर नहीं पाई थी भारतीय टीम
टी20 विश्व कप में पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार को कोई भी भारतीय प्रशंसक नहीं भूल पाया है। खासकर पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से मिली हार को... यह पहली बार था जब टी20 विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट चटकाकर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था। जिसके बाद टीम नहीं उबर पाई।
शाहीन ने उड़ाया भारतीय बल्लेबाजों का मजाक
वैसे तो यह मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला गया था लेकिन इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो रहा है। जिसमें शाहीन शाह अफरीदी भारतीय बल्लेबाजों का मजाक बनाते हुए देखे जा सकते हैं। दरअसल, पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच में मुकाबला हो रहा था और इसी मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे।
फील्डिंग करते हुए शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के आउट होने की नकल करते हुए उनका मजाक उड़ाया। स्टैंड पर बैठे पाकिस्तानी प्रशंसक जोर-जोर से भारतीय खिलाड़ियों के नाम ले रहे थे और शाहीन शाह अफरीदी उनकी नकल उतारकर उनका मजाक बना रहे थे। जिसका वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: रोहित के साथ मिलकर टीम इंडिया को मजबूत करेंगे राहुल द्रविड़, पुराने सपने को साकार करने की बनाई पूरी योजना !
— Scorpion_Virat (check pinned) (@crickohli18_) November 8, 2021इस मुकाबले में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 72 रनों से जीत दर्ज की थी। हालांकि पाकिस्तान गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाला है और इसी मुकाबले में तय होगा कि कौन सी टीम फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी और कौन घर जाएगा।
अन्य न्यूज़