प्रधानमंत्री मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात, अब मुंबई में शाम 5 बजे विक्ट्री परेड

Indian Cricket tea
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Jul 4 2024 1:23PM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद गुरुवार की सुबह टीम इंडिया दिल्ली पहुंची। जहां उसका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। वहीं इसके बाद भारतीय टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास 7 लोककल्याण मार्ग पहुंची, जहां टीम ने पीएम के साथ ब्रेकफास्ट किया और अपनी जीत की खुशी का मिलकर जश्न मनाया।

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम गुरुवार को चार्टर फ्लाइट से बारबाडोस से नई दिल्ली पहुंची। जहां एयरपोर्ट पर भारतीय टीम का जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद टीम आईटीसी मौर्या होटल पहुंची, इसके बाद टीम के सभी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्क पहुंचे। 

इस दौरान पीएम मोदी के साथ टीम  इंडिया के सदस्यों ने ब्रेकफास्ट किया और करीब 1 घंटा 40 मिनट का समय बिताया। पीएम से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो गई। मुंबई में शाम 5 बजे नरीमन पॉइंटस स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड होगी। 

इसके अलावा विक्ट्री परेड के बाद शाम 7 बजे वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को सम्मानित किया जाएगा। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए 25 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का ऐलान किया है। इस समारोह का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

वहीं बता दें कि, 29 जून को साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भआरतीय टीम बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फीं हुई थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम को वापस लाने वाले विमान को एयर इंडिया की चार्टर फ्लाइट को एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप नाम दिया गया है। इस विमान में भारतीय टीम, सहयोगी स्टाफ के आलावा खिलाड़ियों का परिवार भी सवार था। जबकि कुछ पत्रकार भी शामिल थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़