T20 विश्व कप: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, बाबर ने खेली अर्धशतकीय पारी

PAkistan

शाहीन शाह अफरीदी ने मोहम्मद शहजाद का विकेट चटकाया। इसके बाद हरीश राऊफ ने असगर अफगान को कैच आउट किया। अफगानी खिलाड़ी एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह ढह गए और कप्तान मोहम्मद नबी और गुलबदीन के बीच पनपी साझेदारी को छोड़ दिया जाए तो कोई भी खिलाड़ी साझेदारी बना पाने में कामयाब नहीं हुआ।

दुबई। टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में अफगानिस्तान ने 6 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए और पाकिस्तान से समक्ष 148 रन का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज इमाद वसीम ने जजई का विकेट चटकाकर अफगानिस्तान का शुरुआती झटका दिया। 

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप: लगातार दो हार के बाद वेस्टइंडीज को मिली पहली जीत, बांग्लादेश को 3 रन से हराया 

ताश के पत्तों की तरह ढह गई अफगानी टीम

शाहीन शाह अफरीदी ने मोहम्मद शहजाद का विकेट चटकाया। इसके बाद हरीश राऊफ ने असगर अफगान को कैच आउट किया। अफगानी खिलाड़ी एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह ढह गए और कप्तान मोहम्मद नबी और गुलबदीन के बीच पनपी साझेदारी को छोड़ दिया जाए तो कोई भी खिलाड़ी साझेदारी बना पाने में कामयाब नहीं हुआ।

 मोहम्मद नबी ने 32 गेंद में 5 चौको की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली। जबकि गुलबदीन ने 25 गेंद में 4 चौके और एक  छक्के की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। 

इसे भी पढ़ें: IPL के बाद हार्दिक को भारत भेजना चाहते थे चयनकर्ता, धोनी ने जताया था भरोसा, क्या खरे उतरेंगे पांड्या ? 

 बाबर आजम ने खेली अर्धशतकीय पारी

अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में कप्तान बाबर अजाम ने 47 गेंद में 4 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली।  वहीं फखर जमान ने 30 रन तो शोएब अख्तर ने 19 रन बनाकर मुकाबले को जीत के करीब पहुंचाया और अंत में आसिफ अली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने जीत दर्ज की। आसिफ अली ने 7 गेंद में ताबड़तोड़ 4 छक्कोंं की मदद से नाबाद 25 रन बनाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़