BCCI अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली की होगी विदाई! चर्चा तेज, दावेदारों में यह पूर्व खिलाड़ी सबसे आगे

Sourav Ganguly
ANI
अंकित सिंह । Oct 7 2022 2:27PM

आईसीसी चेयरमैन पद के लिए भी इसी साल चुनाव होने है। बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर कई नामों की चर्चा तेज है। आपको बता दें कि बीसीसीआई विश्व में सबसे ज्यादा पैसा वाला क्रिकेट बोर्ड है। भारत में जितनी भी क्रिकेट की गतिविधियां होते हैं, वह बीसीसीआई के द्वारा ही कराई जाती है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को क्या नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड की ओर से नए अध्यक्ष को लेकर जल्द ही बड़ी घोषणा हो सकती है। मिल रही जानकारी के मुताबिक 18 अक्टूबर को बीसीसीआई का इलेक्शन होगा। इस इलेक्शन में सौरव गांगुली हिस्सा नहीं लेंगे। माना जा रहा है कि बीसीसीआई की ओर से सौरव गांगुली का नाम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन पोस्ट के लिए रखा जाएगा। आईसीसी चेयरमैन पद के लिए भी इसी साल चुनाव होने है। बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर कई नामों की चर्चा तेज है। आपको बता दें कि बीसीसीआई विश्व में सबसे ज्यादा पैसा वाला क्रिकेट बोर्ड है। भारत में जितनी भी क्रिकेट की गतिविधियां होते हैं, वह बीसीसीआई के द्वारा ही कराई जाती है। 

इसे भी पढ़ें: अगले मैच में ‘दो बड़े शॉट’ की भरपाई करने की कोशिश करूंगा : संजू सैमसन

बीसीसीआई अध्यक्ष का पद काफी ताकतवर माना जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि 18 अक्टूबर को बीसीसीआई को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मुंबई में होंगे। 11 और 12 अक्टूबर को नामांकन दाखिल होगा। 14 तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। दो से ज्यादा दावेदार रहे तो 18 अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे। सौरव गांगुली चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं। वहीं जय शाह अध्यक्ष की रेस में नहीं हैं। ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष पद की रेस के लिए 2 नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है। पहला नाम बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का है। वहीं, दूसरा नाम टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी का है। माना जा रहा है कि नाम की सहमति को लेकर एक बैठक भी हो चुकी है जिसमें बीसीसीआई के कई दिग्गज शामिल थे। 

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा, IPL में खेलने से जानकारी साझा करने में मदद मिलती है

रोजर बिन्नी इस रेस में सबसे आगे हैं। रोजर बिन्नी 1983 विश्वकप टीम के भी सदस्य रहे हैं जिसमें पहला विश्वकप जीता था। वह कर्नाटक से आते हैं। स्टुअर्ट बिन्नी के पिता है जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। राजीव शुक्ला क्रिकेट प्रशासन से काफी लंबे समय से जुड़े रहे हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेता भी हैं। हालांकि अनुमान तो इस बात की भी लगाए जा रहे हैं कि जय शाह भी सचिव पद से मुक्त हो सकते हैं। हालांकि, कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि जय शाह अपने पद पर बरकरार रहेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़