IND vs END: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में किसे मिलेगा मौका, क्या अभिषेक शर्मा करेंगे ओपन, ऐसी हो सकती है टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 6 2025 12:40PM

अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी। 

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारत ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस सीरीज में टीम इंडिया के कई मुक्य खिलाड़ी नहीं खेल पाए थे। क्योंकि वो सभी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चले गए थे, लेकिन इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारत की टी20 टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों की वापसी हो जाएगी। 

टीम के मुख्य खिलाड़ियों की वापसी के बाद अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है। यशस्वी और गिल की वापसी के बाद वो टीम के लिए ओपन करेंगे जबकि अभिषेक इंग्लैंड के खिलाफ खेलें इसकी संभावना कम ही नजर आती है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में पंत की वापसी के साथ संजू सैमसन टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 मैचों में 2 में शतक जड़ा था। 

साथ ही शिवम दुबे को भी इंग्लैंड के खिलाफ वापसी हो सकती है जबकि हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह भी टीम में बने रह सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आवेश खान हो सकते हैं। स्पिनर के रूप में टीम में रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को जगह मिल सकती है। जबकि स्पिन ऑलराउंडर के रूप में टीम में अक्षर पटेल हो सकते हैं। हालांकि, बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी मैच के दौरान पीठ की परेशानी हो गई थी, लेकिन 22 जनवरी से शुरू होने वाले टी20 सीरीज में उनके खेलने की संभावना है। 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती,  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़