DC vs LSG: मिचेल मार्श के तूफानी Sixes को देखकर गदगद हुए LSG के मालिक संजीव गोयनका, दिया ऐसा रिएक्शन

Sanjiv Goenka on Mitchell marsh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 24 2025 9:47PM

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही। इस दौरान मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने लखनऊ के लिए ओपनिंग की थी। वहीं मिचेल मार्श के ताबड़तोड़ सिक्स पर LSGके मालिक खुद को रोक नहीं पाए और तालियां बचाते रह गए।

विशाखापत्तनम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही। इस दौरान मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने लखनऊ के लिए ओपनिंग की थी। वहीं मिचेल मार्श के ताबड़तोड़ सिक्स पर LSGके मालिक खुद को रोक नहीं पाए और तालियां बचाते रह गए। 

मिचेल मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 21 गेंद में फिफ्टी पूरी की है। दूसरी ओर मार्करम चाहे 15 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने भी अपनी छोटी सी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। मार्श और मार्करम के तगड़े शॉट्स को देख लखनऊ सुपर किंग्स के मालिक का रिएक्शन देखने लायक था। फिफ्टी पूरी करने तक मार्श ने 5 चौके और 4 छक्के जड़े। 

बता दें कि, मिचेल मार्श को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। बताते चलें कि मार्श लखनऊ टीम के लिए बैटिंग कर रहे हैं। चोट के कारण वो गेंदबाजी करते नहीं दिखेंगे। उन्हें भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर के दौरान चोट आई थी और सीरीज के मध्य में ही उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़