भारत के बॉक्सिंग डे टेस्ट गंवाने के बाद अश्विन के पोस्ट से मचा बवाल, जानें क्यों नाराज हुए रोहित-कोहली के फैंस
आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि, अश्विन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं मेलबर्न टेस्ट के दौरान वह लगातार एक्स पर पोस्ट करते रहते। इस दौरान उनकी एक क्रिप्टिक पोस्ट पर बवाल मच गया।
टीम इंडिया के अनुभवी पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि, अश्विन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं मेलबर्न टेस्ट के दौरान वह लगातार एक्स पर पोस्ट करते रहते। इस दौरान उनकी एक क्रिप्टिक पोस्ट पर बवाल मच गया। अश्विन ने पहलो तो ट्रोलर्स के मजे लिए लेकिन बाद में उन्हें इसकी सफाई भी देनी पड़ी।
अश्विन ने सोमवार सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि, अच्छे लीड तब उतबरते हैं जब वे किसी भी चीज के लिए संकल्प दिखाते हैं। इस पोस्ट में न तो उन्होंने किसी का नाम लिखा था और न ही ये बताया गया था कि किस बारे में है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस को ये उनके स्टार खिलाड़ियों पर तंज सा लगा। जिसके बाद ट्रोलिंग का सिलसिला सुरू हुआ।
अश्विन ने कुछ समय बाद इसी पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि, ये ट्वीट उन लोगों के लिए नहीं है जिनके पास फैन क्लब है। मामला यहां भी नहीं थमा। फैंस ने अश्विन को कोहली और रोहित से न जलने की सलाह दी। आखिरकार उन्होंने सफाई दी कि उनकी पोस्ट यशस्वी जायसवाल को लेकर थी।
This tweet isn’t for people who own fan clubs😂😂 https://t.co/HthA1yiuWM
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 30, 2024
अन्य न्यूज़