हार के बाद प्रीति जिंटा ने श्रेयस अय्यर को लगाया गले, जीता लोगों का दिल- Video

Shreyas Iyer
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 6 2025 5:17PM

आईपीएल 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 50 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पीबीकेएस की मौजूदा सीजन में ये पहली बार है। पंजाब ने सुरुआती दो मैचों में विजय परचम फहराया था। हालांकि, आरआर के खिलाफ हार के बावजूद पीबीकेएल की सह मालकिन प्रीति जिंटा मुस्कुराते हुए नजर आईं।

पंजाब किंग्स को शनिवार को आईपीएल 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 50 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पीबीकेएस की मौजूदा सीजन में ये पहली बार है। पंजाब ने सुरुआती दो मैचों में विजय परचम फहराया था। हालांकि, आरआर के खिलाफ हार के बावजूद पीबीकेएल की सह मालकिन प्रीति जिंटा मुस्कुराते हुए नजर आईं। उन्होंने कप्तान श्रेयस को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। प्रीति ने तीन बार श्रेयस की पीठ थपथपाई। प्रीति के इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया। 

पीबीकेएस ने रविवार को प्रीति, श्रेयस और अन्य खिलाड़ियों का वीडियो शेर करते कैप्शन दिया, है जुनून। वीडियो  पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। 

फिलहाल, यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के बाद जोफ्रा आर्चर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने पंजाब को मात दी। आरआर ने 205/4 का स्कोर बनाया और पीबीकेएस को 155/9 पर रोक दिया। पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने 67 और ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस ने सिर्फ 10 रन जुटाए। श्रेयस ने मैच के बाद कहा कि, हम उन्हें 180-185 रन तक रोकना चाहते थे क्योंकि ये लक्ष्य हम हासिल कर सकते थे। लेकिन हमने कुछ अतिरिक्त रन दे दिए। उन्होंने कहा कि, हम अपनी योजनाओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। ये हार सीजन के शुरुआत में मिली है। पंजाब को अगला मैच 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़