World Cup Schedule में बदलाव के लिए पाकिस्तान सहमत, अब इस दिन होगा IND vs PAK मुकाबला
अब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वर्ल्ड कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर की बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिहाज से एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, वर्ल्ड कप शेड्यूल (WC 2023 Schedule) में बदलाव को लेकर पाकिस्तान ने सहमति जताई है। जिसके बाद अब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वर्ल्ड कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर की बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। पीसीबी (PCB) अपने दो मैचों की तारीखों में बदलाव के आईसीसी और बीसीसीआई के प्रस्ताव पर सहमत हो गया है। पाकिस्तान टीम अब श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को खेलेगी जिससे भारत के खिलाफ मैच से पहले उन्हें तीन दिन का समय मिल जाएगा।
एक दिन पहले IND vs PAK का मैच
15 अक्टूबर से देशभर में नवरात्र की शुरुआत होगी। वहीं पूरे गुजरात में नवरात्री को व्यापक रूप से मनाया जाता है। इस कारण सुरक्षा संगठनों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मैच की तारीख में बदलाव करने के लिए कहा था। इसलिए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को एक दिन पहले कराया जा रहा है।
कई अन्य मैचों के कार्यक्रम में भी बदलाव
फिलहाल, आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी से उसके दो मुकाबलों के कार्यक्रम में बदलाव के लिए संपर्क किया था। अब आईसीसी जल्द ही संशोधित कार्यक्रम जारी करेगी। क्योंकि, इसके अलावा कुछ और मैचों के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है।
पाकिस्तान वर्ल्ड कप शेड्यूल
6 अक्टूबर- बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद
10 अक्टूबर- बनाम श्रीलंका, हैदराबाद (पुनर्निर्धारित)
14 अक्टूबर- बनाम भारत, अहमदाबाद (पुनः निर्धारित)
20 अक्टूबर- बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु में
23 अक्टूबर- बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर- बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर- बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
4 नवंबर- बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु (दिन का मैच)
12 नवंबर- बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
अन्य न्यूज़